Pm Modi Road Show:मध्य प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे झारखंड; रांची में किया 10 किमी लंबा रोड शो – Pm Narendra Modi Begins 10km Roadshow In Ranchi News And Updates In Hindi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/13/750×506/pm-modi_1699876366.jpeg

पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर दो दिवसीय यात्रा के लिए झारखंड के दौरे पर रांची पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मंगलवार रात करीब 10 बजे झारखंड की राजधानी रांची में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी विशेष विमान से बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया। इसके तुरंत बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के पूरे रूट पर हवाई अड्डे से राजभवन और बिरसा मुंडा पुरानी जेल के इलाक को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया था।
इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। उनके ऊपर खूब फूल बरसाए गए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Ranchi, Jharkhand. pic.twitter.com/V4F9tw2yL5
— ANI (@ANI) November 14, 2023
#Modi #Road #Showमधय #परदश #स #परधनमतर #नरदर #मद #पहच #झरखड #रच #म #कय10 #कम #लब #रड #श #Narendra #Modi #Begins #10km #Roadshow #Ranchi #News #Updates #Hindi