Pm Modi Mathura Visit Live:श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में की पूजा अर्चना – Pm Modi In Mathura Today News Live Mirabai Janmotsav Celebrations Mathura Vrindavan Banke Bihari Corridor
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/23/750×506/sharakashhanae-janamabhama-sathata-mathara-ma-paema-na-ka-paja_1700741490.jpeg
05:46 PM, 23-Nov-2023
पीएम का काफिला ब्रज रज उत्सव के लिए रवाना
पीएम मोदी ने जन्मस्थान के गर्भ गृह और भागवत भवन में दर्शन किए। इसके बाद उनका काफिला ब्रज रज उत्सव के लिए रवाना हुआ। यहां लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
05:44 PM, 23-Nov-2023
पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना
पीएम ने जन्मस्थान के गर्भ गृह और भागवत भवन में दर्शन कर पूजा की। पीएम ने हाथों में पुष्प रख श्रीकृष्ण की पूजा की। इस दौरान पंडितों ने उनकी पूजा संपन्न करवाई।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shri Krishna Janmabhoomi temple, in Mathura, Uttar Pradesh pic.twitter.com/Oc0k1i5Cma
— ANI (@ANI) November 23, 2023
05:22 PM, 23-Nov-2023
कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा पहुंच गए हैं। वे सीधे कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे, जहां पूजा करने के बाद ब्रज रज उत्सव में पहुंचेंगे। पीएम के आगमन के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया।
05:11 PM, 23-Nov-2023
PM मोदी से पहले ब्रज रज उत्सव के मंच पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ मथुरा जनपद के विधायक, मेयर विनोद अग्रवाल ने लोगों का अभिवादन किया।
04:54 PM, 23-Nov-2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा पहुंच गए हैं। वे सबसे पहले जन्मभूमि पहुंच रहे हैं। यहां पूजन करने के बाद वे महोत्सव में पहुंचेगे।
04:36 PM, 23-Nov-2023
प्रधानमंत्री मोदी के आने से पूर्व ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में दिल्ली द मोक्ष ग्रुप ने विभिन्न पदों का गायन करते हुए समा बांध दिया। ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण व मीरा के चरित्र का चित्रण किया जा रहा है। मुख्य गायक गांधर्व महाविद्यालय, दिल्ली के संगीत निर्देशक सुरजीत कुमार ओझा हैं। तबले पर साथ गुरवेज सिंह और महावीर दे रहे हैं। हारमोनियम पर चेतन निगम हैं और वहीं बांसुरी पर गणेश सिंह, कोरस पर देवानंद और दक्ष व मंजीरे पर अनुरोध जैन हैं।
04:30 PM, 23-Nov-2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। पंडाल खचाखच भरा है। पीएम मोदी को सुनने के लिए लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं।
03:55 PM, 23-Nov-2023
मथुरा के ब्रज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने का इंतजार हो रहा है। वहीं इस भव्य आयोजन में सांसद हेमा मालिनी के दो भाई अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं।
03:27 PM, 23-Nov-2023
ब्रजरज उत्सव में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम स्थल पहुंचे l
03:03 PM, 23-Nov-2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंच गए हैं। कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचेंगे। सीएम, प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने एक्स पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया है।
02:53 PM, 23-Nov-2023
होटल एवं गेस्ट हाउसों के सामने भी की गई बैरिकेडिंग
बैरिकेडिंग के नीचे से सामान ले जाते लोग
– फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले शहर के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। वहीं होटल एवं गेस्ट हाउसों के सामने भी बैरिकेडिंग कर दी गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देवोत्थान एकादशी के चलते शुक्रवार को सबसे अधिक शादियां होनी हैं। इसके लिए लोगों ने होटल, गेस्ट हाउस एवं मैरिज होम बुक किए हैं।
बृहस्पतिवार की सुबह जब वह सामान लेकर मैरिज होम पहुंचे तो यहां बैरिकेडिंग देख भौचक्के रह गए। लोगों को बैरिकेडिंग के नीचे और ऊपर से सामान ले जाने को मजबूर होना पड़ा। इससे लोग खासे परेशान दिखे।
02:45 PM, 23-Nov-2023
बसें ने चलने से यात्री हुए परेशान
पैदल यात्रा करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में पब्लिक वाहनों का टोटा हो गया। बस अड्डे से बसों का संचालन रोकने से यात्रियों का काफी परेशान होना पड़ा। 30 साल में पहली बार हुआ कि जब नए बस अड्डे से एक भी बस नहीं निकली। इससे यात्रियों को कई कई किलोमीटर पैदल चलकर अन्य साधन पकड़ने पड़े।
02:40 PM, 23-Nov-2023
सफेद पर्दे के पीछे छिपा दिए गए काले धब्बे
सड़क किनारे लगाए गए सफेद पर्दे
– फोटो : अमर उजाला
रेलवे कॉलोनी के बाहर सड़क पर बनी इमारत जर्जर हो चुकी है। उसकी मरम्मत कराने की बजाय अधिकारियों ने उसे पर्दा लगाकर ढक दिया। इसी तरह काफी समय से बना रहे रास्ते पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ है। वहां पर भी पर्दा लगाकर ढक दिया गया। इसके अलावा अन्य कई जगह भी सफेद पर्दे लगाए गए हैं।
02:33 PM, 23-Nov-2023
लोगों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से गुजरना पड़ा
ब्रज रज उत्सव में आने वाले लोगों की जांच करते सुरक्षाकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व ब्रज रज उत्सव में आने वाले लोगों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से गुजरना पड़ा। इसके साथ ही काले कपड़े पहनकर आए लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेश नहीं दिया। उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
02:29 PM, 23-Nov-2023
मोबाइल पर व्यस्त पुलिसकर्मी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल पर व्यस्त नजर आए। इनकी तैनाती ब्रज रज उत्सव के मुख्य द्वार पर रही।
#Modi #Mathura #Visit #Liveशरकषण #जनमभम #पहच #पएम #मद #मदर #म #क #पज #अरचन #Modi #Mathura #Today #News #Live #Mirabai #Janmotsav #Celebrations #Mathura #Vrindavan #Banke #Bihari #Corridor