Pm Modi:’सितार के लिए आपका जुनून बढ़ता रहे’…, पीएम मोदी ने सिंगापुर के डिप्टी पीएम का वीडियो किया साझा – Pm Modi Praise Singapore Deputy Pm Lawrence Wong Sitar Playing Video Wish Him Best Wishes

Pm Modi:’सितार के लिए आपका जुनून बढ़ता रहे’…, पीएम मोदी ने सिंगापुर के डिप्टी पीएम का वीडियो किया साझा – Pm Modi Praise Singapore Deputy Pm Lawrence Wong Sitar Playing Video Wish Him Best Wishes
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/14/750×506/pm-modi-singapore-deputy-pm_1699945359.jpeg

pm modi praise singapore deputy pm lawrence wong sitar playing video wish him best wishes

पीएम मोदी और सिंगापुर के डिप्टी पीएम लॉरेंस वॉन्ग सितार सीखते हुए
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिंगापुर के डिप्टी पीएम लॉरेंस वॉन्ग की सितार सीखने की ललक की तारीफ की और उम्मीद जताई कि उनका सितार के प्रति जुनून बढ़ता रहे और यह दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा है। बता दें कि सिंगापुर के डिप्टी पीएम वॉन्ग को सितार वादन का शौक है और वह अक्सर सितार वादन करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। 

पीएम मोदी ने वॉन्ग की एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘उम्मीद करता हूं कि आपका सितार के प्रति जुनून बढ़ता रहे और दूसरों को भी प्रेरित करता रहे। बहुत शुभकामनाएं। भारत का संगीत इतिहास विविधता समेटे हुए है, जो सदियों में विकसित हुईं लय के माध्यम से गूंजता है।’

पीएम मोदी ने साझा किया वीडियो

बता दें कि सिंगापुर के डिप्टी पीएम लॉरेंस वॉन्ग ने सोशल मीडिया पर सितार वादन सीखते हुए एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में वॉन्ग एक भारतीय मूल के व्यक्ति से सितार वादन के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इस पोस्ट में वॉन्ग ने लिखा ‘सितार की खूबसूरत धुनों के बारे में जानकारी लेते हुए। कार्तिगायन कुछ समय से सितार सीख रहे हैं और उन्होंने बड़े धैर्यपूर्वक मुझे भी सितार वादन की आधारभूत तकनीक के बारे में जानकारी दी। यह काफी मजेदार रहा, जिसमें मुझे समृद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीत की विरासत के बारे में सीखने को मिला।’







#Modiसतर #क #लए #आपक #जनन #बढत #रह.. #पएम #मद #न #सगपर #क #डपट #पएम #क #वडय #कय #सझ #Modi #Praise #Singapore #Deputy #Lawrence #Wong #Sitar #Playing #Video #Wishes