Parliament Winter Session Live:आचार समिति की रिपोर्ट को लेकर बोलीं महुआ मोइत्रा- देखते हैं क्या होता है – Parliament Winter Session 2023 Live Updates Day 2 Bjp Congress Tmc Rahul Gandhi Pm Modi Ruckus Lok Sabha News – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
5 Min Read

12:19 PM, 05-Dec-2023

महुआ मोइत्रा को मिला कांग्रेस का साथ

महुआ मोइत्रा के समर्थन में उतरी कांग्रेस। जयराम रमेश बोले- राजनीतिक साजिश के तहत महुआ मोइत्रा को बनाया जा रहा निशाना। 

12:09 PM, 05-Dec-2023

शरद पवार भी पहुंचे संसद भवन

संसद भवन पहुंचे एनसीपी चीफ शरद पवार

12:01 PM, 05-Dec-2023

महुआ के समर्थन में उतरीं जेएमएम की सांसद महुआ

झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माझी ने महुआ मोइत्रा मामले पर कहा कि उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ी है क्योंकि उनके खिलाफ लगे आरोप साबित भी नहीं हुए हैं। साथ ही जिस तरह से उनसे आचार समिति ने सवाल किए वो भी आपत्तिजनक थे। इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। 

11:42 AM, 05-Dec-2023

संसद भवन पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

संसद की कार्यवाही में शामिल होने संसद भवन पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

11:02 AM, 05-Dec-2023

शुरू हुई संसद की कार्यवाही

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यसभा में आज भारत की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। इस चर्चा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, भाजपा को सुशील कुमार मोदी और वाईएसआर के विजयसाई रेड्डी शामिल होंगे। 

09:43 AM, 05-Dec-2023

जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट हो सकता है लोकसभा में पेश

शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट 2004 और जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 को आज लोकसभा में पेश कर सकते हैं। रिजर्वेशन एक्ट से राज्य सरकार की नौकरियों, कॉलेज एडमिशन में आरक्षण व्यवस्था लागू हो सकेगी। वहीं जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 की मदद से जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी मदद से जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटें 83 से बढ़कर 90 हो जाएंगी। साथ ही सात सीटें अनुसूचित जाति और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए भी आरक्षित की जाएंगी। 

09:05 AM, 05-Dec-2023

Parliament Winter Session Live: आचार समिति की रिपोर्ट को लेकर बोलीं महुआ मोइत्रा- देखते हैं क्या होता है

सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में कानूनी पेश को रेगुलेट करने के लिए एक विधेयक पेश किया, जिसे लोकसभा से पारित करा लिया गया। 

 

#Parliament #Winter #Session #Liveआचर #समत #क #रपरट #क #लकर #बल #महआ #मइतर #दखत #ह #कय #हत #ह #Parliament #Winter #Session #Live #Updates #Day #Bjp #Congress #Tmc #Rahul #Gandhi #Modi #Ruckus #Lok #Sabha #News


#Parliament #Winter #Session #Liveआचर #समत #क #रपरट #क #लकर #बल #महआ #मइतर #दखत #ह #कय #हत #ह #Parliament #Winter #Session #Live #Updates #Day #Bjp #Congress #Tmc #Rahul #Gandhi #Modi #Ruckus #Lok #Sabha #News #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News

Share this Article