Pak Vs Ban Live Score:102 पर बांग्लादेश को चौथा झटका, लिटन 45 रन बनाकर आउट, महमूदुल्लाह अर्धशतक के करीब – Pak Vs Ban World Cup Live: Icc Wc 2023 Pakistan Vs Bangladesh Today Match At Eden Gardens

mumbai_highlights
mumbai_highlights
8 Min Read
Pak Vs Ban Live Score:102 पर बांग्लादेश को चौथा झटका, लिटन 45 रन बनाकर आउट, महमूदुल्लाह अर्धशतक के करीब – Pak Vs Ban World Cup Live: Icc Wc 2023 Pakistan Vs Bangladesh Today Match At Eden Gardens

Pak Vs Ban Live Score:102 पर बांग्लादेश को चौथा झटका, लिटन 45 रन बनाकर आउट, महमूदुल्लाह अर्धशतक के करीब – Pak Vs Ban World Cup Live: Icc Wc 2023 Pakistan Vs Bangladesh Today Match At Eden Gardens
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/31/750×506/world-cup-2023-icc-cricket-world-cup-2023-live-pakistan-vs-bangladesh-live-score-pakistan-vs-ban_1698746145.jpeg

03:42 PM, 31-Oct-2023

PAK vs BAN Live: बांग्लादेश को चौथा झटका

बांग्लादेश को 102 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। लिटन दास को इफ्तिखार अहमद ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया। वह 64 गेंद पर छह चौके की मदद से 45 रन बना सके। लिटन ने महमूदुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई। 21 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 102 रन है। महमूदुल्लाह (46*) का साथ निभाने कप्तान शाकिब अल हसन आए हैं।

03:22 PM, 31-Oct-2023

PAK vs BAN Live: महमूदुल्लाह-लिटन के बीच 40+ रन की साझेदारी

15 ओवर के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं। फिलहाल लिटन दास 30 रन और महमूदुल्लाह 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 40+ रन की साझेदारी हो चुकी है। 

02:57 PM, 31-Oct-2023

PAK vs BAN Live: पहला पावरप्ले खत्म

पहले पावरप्ले यानी 10 ओवर की समाप्ती के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। फिलहाल महमूदुल्लाह नौ रन और लिटन दास 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले शाहीन अफरीदी ने तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शांतो और हारिस रऊफ ने मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेजा था।

02:41 PM, 31-Oct-2023

PAK vs BAN Live: बांग्लादेश को तीसरा झटका

बांग्लादेश को छठे ओवर में 23 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने मुशफिकुर रहीम को रिजवान के हाथों कैच कराया। रहीम आठ गेंद में पांच रन बना सके। सात ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन है। फिलहाल लिटन दास 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ महमूदुल्लाह क्रीज पर हैं। इससे पहले शाहीन अफरीदी ने तंजीद हसन (0) और नजमुल शांतो (4) को पवेलियन भेजा था।

02:16 PM, 31-Oct-2023

PAK vs SL Live: बांग्लादेश को दूसरा झटका

बांग्लादेश को तीसरे ओवर में छह के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शाहीन ने अपने पहले ओवर में तंजीद हसन (0) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो को उसामा मीर के हाथों कैच कराया। शांतो चार रन बना सके। तीन ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर छह रन है। फिलहाल लिटन दास और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं।

02:09 PM, 31-Oct-2023

PAK vs SL Live: बांग्लादेश को पहला झटका

बांग्लादेश को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर तंजीद हसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। शून्य पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। पहले ओवर में शाहीन ने कोई रन नहीं दिया और विकेट मेडन डाला। फिलहाल लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर हैं।

01:35 PM, 31-Oct-2023

PAK vs SL Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तोहिद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।

01:32 PM, 31-Oct-2023

PAK vs SL Live: बांग्लादेश ने टॉस जीता

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। शाकिब ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मेहदी हसन की जगह तौहिद हृदोय को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, पाकिस्तान ने तीन बदलाव किए हैं। इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है। उनकी जगह फखर जमान, उसामा मीर और आगा सलमान को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।

01:25 PM, 31-Oct-2023

PAK vs BAN Live: शादाब फिट दिख रहे

पिछले मैच में शादाब को चोट लग गई थी और उनका कन्कशन सब्स्टिट्यूट हुआ था। उसामा मीर ने शादाब की जगह ली थी और गेंदबाजी की थी। हालांकि, शादाब उसामा की तुलना में बेहतर बल्लेबाज हैं और आज के मैच में फिट हुए तो शादाब को ही मौका मिलेगा। शादाब ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। अगर फिट नहीं हुए तो उसामा मीर को ही मौका मिल सकता है। इसके अलावा इमाम उल हक की जगह फखर जमान को मौका दिया जा सकता है। वहीं, बाबर और रिजवान की जोड़ी को आउट करने के लिए बांग्लादेश एक अतिरिक्त बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद को लाने पर विचार कर सकता है।

01:21 PM, 31-Oct-2023

PAK vs BAN Live: अंक तालिका में दोनों टीमों का हाल

बांग्लादेश की टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं और एक जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। उसके दो अंक हैं और नेट रन रेट -1.338 है। टीम लगभग विश्व कप से बाहर हो चुकी है। वहीं, पाकिस्तान के छह मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। उसने चार मैच गंवाए हैं और नेट रन रेट -0.387 है। पाकिस्तान को यहां से सभी मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। 

01:11 PM, 31-Oct-2023

PAK vs BAN Live Score: 102 पर बांग्लादेश को चौथा झटका, लिटन 45 रन बनाकर आउट, महमूदुल्लाह अर्धशतक के करीब

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज विश्व कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश का सफर इस विश्व कप में लगभग समाप्त हो चुका है। उनके पास खोने को कुछ नहीं है। ऐसे में यह टीम बाकी टीमों का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी। वहीं, पाकिस्तान के लिए अब तीनों मुकाबले करो या मरो वाले हैं। एक भी हार उनके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद कर सकती है। 

#Pak #Ban #Live #Score102 #पर #बगलदश #क #चथ #झटक #लटन #रन #बनकर #आउट #महमदललह #अरधशतक #क #करब #Pak #Ban #World #Cup #Live #Icc #Pakistan #Bangladesh #Today #Match #Eden #Gardens

Share this Article