Odi World Cup:भारत को बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर, चार मैच खेल सके थे – Wc 2023: Big Blow To India, Injured Hardik Pandya Out Of World Cup, Could Play Only Four Matches

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Odi World Cup:भारत को बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर, चार मैच खेल सके थे – Wc 2023: Big Blow To India, Injured Hardik Pandya Out Of World Cup, Could Play Only Four Matches
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/30/750×506/hardik-pandya_1698666271.jpeg

WC 2023: Big blow to India, injured Hardik Pandya out of World Cup, could play only four matches

हार्दिक पांड्या
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


विश्व कप 2023 में भारत को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में भी वह सिर्फ तीन गेंद फेंक सके थे। इसके बाद पिछले तीन मैचों में टीम इंडिया उनके बिना उतरी थी। हार्दिक के टखने में चोट लगी थी और रिहैब के लिए वह बंगलूरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे। आईसीसी ने हार्दिक के विश्व कप से बाहर होने की पुष्टि की है। भारत को फिलहाल लीग राउंड में दो और मैच खेलने हैं। पांच नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से और 12 नवंबर को नीदरलैंड से है। भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है।

प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वॉड में किया गया शामिल

हार्दिक को पिछले महीने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए बाएं टखने में चोट लग गई थी और अब यह पुष्टि हो गई है कि यह 30 वर्षीय खिलाड़ी समय पर उबरने में विफल रहा है। हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध को विश्व कप का अनुभव नहीं है और वह पहली बार विश्व कप के टीम में शामिल किए गए हैं। प्रसिद्ध को बैकअप के तौर पर तैयार रहने को कहा गया था और वह एनसीए बंगलूरू में थे। शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया।

प्रसिद्ध ने विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी गेंदबाजी

प्रसिद्ध ने भारत के लिए सीमित ओवरों (वनडे-टी20) के 19 मैच खेले हैं और वह विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में शामिल थे। विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में प्रसिद्ध ने डेविड वॉर्नर का विकेट चटकाया था। उन्होंने पांच ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया था। सीमित ओवरों में उनके नाम 33 विकेट हैं। हालांकि, इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारतीय पेस अटैक का भविष्य कहा जाता है। वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में जगह बनाने के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों से प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे प्रसिद्ध

टूर्नामेंट टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को भारत के रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी, जिसका मतलब है कि प्रसिद्ध रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अहम मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका विश्व कप तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं और कोलकाता में रविवार को होने वाले मैच की विजेता टीम लीग राउंड को शीर्ष पर रहकर खत्म कर सकती है।


#Odi #World #Cupभरत #क #बड #झटक #चटल #हरदक #पडय #वशव #कप #स #बहर #चर #मच #खल #सक #थ #Big #Blow #India #Injured #Hardik #Pandya #World #Cup #Play #Matches