Odi Wc Final:विश्व कप फाइनल के लिए रेलवे की खास तैयारी, मैच के लिए चलेगी खास ट्रेन; जानें टाइम टेबल – Odi Wc 2023 Final Indian Railway Will Run Special Train Form Ahmedabad To New Delhi After Wc Final
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/18/750×506/ind-vs-aus_1700284821.jpeg

वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के लिए खास ट्रेन चलाई गई है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। फैंस भी पूरी तैयारी कर चुके हैं और मैच का टिकट लेकर अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी क्रिकेट फैंस की सुविधा के लिए एक खास ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलेगी।
भारतीय रेलवे ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया “भारतीय रेलवे आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। मैच के बाद ट्रेन फिर 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी> ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं।”
#Odi #Finalवशव #कप #फइनल #क #लए #रलव #क #खस #तयर #मच #क #लए #चलग #खस #टरन #जन #टइम #टबल #Odi #Final #Indian #Railway #Run #Special #Train #Form #Ahmedabad #Delhi #Final