Odi Wc 2023:गत चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से हराया – Eng Vs Aus Odi Wc 2023 Match Highlights And Scorecard Updates As England Out Of Semi Final Race
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/04/750×506/eng-vs-aus_1699120741.jpeg
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वनडे विश्व कप के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम औपचारिक रूप से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अब इंग्लैंड के लिए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाना भी मुश्किल होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद आसान हो गई है। यह टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनने के बेहद करीब है। अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मजेदार जंग होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन 71 रन और कैमरून ग्रीन 47 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली। अंत में एडम जैम्पा ने 29 रन बनाए। इंग्लैडं के लिए क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए। मार्क वुड और आदिल राशिद को दो-दो विकेट मिले। डेविड विली और लियम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।
#Odi #2023गत #चपयन #इगलड #समफइनल #क #रस #स #बहर #हन #वल #दसर #टम #ऑसटरलय #न #रन #स #हरय #Eng #Aus #Odi #Match #Highlights #Scorecard #Updates #England #Semi #Final #Race