Nz Vs Sl Weather:न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच पर बारिश का साया, पाकिस्तान को हो सकता है फायदा; जानें समीकरण – World Cup Nz Vs Sl Bengaluru Weather Forecast New Zealand Vs Sri Lanka Pitch Report Chinnaswamy Stadium

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Nz Vs Sl Weather:न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच पर बारिश का साया, पाकिस्तान को हो सकता है फायदा; जानें समीकरण – World Cup Nz Vs Sl Bengaluru Weather Forecast New Zealand Vs Sri Lanka Pitch Report Chinnaswamy Stadium

Nz Vs Sl Weather:न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच पर बारिश का साया, पाकिस्तान को हो सकता है फायदा; जानें समीकरण – World Cup Nz Vs Sl Bengaluru Weather Forecast New Zealand Vs Sri Lanka Pitch Report Chinnaswamy Stadium
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/08/750×506/kane-williamson_1699460316.jpeg

World Cup NZ vs SL Bengaluru Weather Forecast New Zealand vs Sri Lanka Pitch Report Chinnaswamy Stadium

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विश्व कप में लीग राउंड के मैच अब समाप्त होने वाले हैं। 45 में से 40 मुकाबले हो चुके हैं और पांच मैच बाकी हैं। विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर है और सेमीफाइनल के लिए चार में से तीन टीमें तय हो चुकी हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इंग्लैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीमें इस दौड़ से बाहर चुकी हैं। अब एक जगह के लिए तीन टीमें दावेदार हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टक्कर है।

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के आठ-आठ मैचों में आठ-आठ अंक हैं। नेट रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड (+0.398) आगे है। उसके बाद पाकिस्तान (+0.036) और अफगानिस्तान (-0.338) है। न्यूजीलैंड का आखिरी मैच गुरुवार को बंगलूरू में श्रीलंका के खिलाफ है। पाकिस्तान शनिवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ और अफगानिस्तान शुक्रवार को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।

#Weatherनयजलडशरलक #मच #पर #बरश #क #सय #पकसतन #क #ह #सकत #ह #फयद #जन #समकरण #World #Cup #Bengaluru #Weather #Forecast #Zealand #Sri #Lanka #Pitch #Report #Chinnaswamy #Stadium

Share this Article