Nursery Admission:दिल्ली में नर्सरी दाखिला शुरू, 626 स्कूलों ने जारी नहीं किया मानदंड; ये तारीखें रहेंगी अहम – Nursery Admission Started In Delhi 626 Schools Have Not Released The Criteria
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/21/750×506/garavara-sa-shanpr-ha-raha-ha-thall-ma-narasara-thakhal_1700576604.jpeg
दिल्ली में शुरू हुआ नर्सरी दाखिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में बेशक 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है, गुरुवार से निजी स्कूलों में आवेदन फार्म भी जारी होने लगे, लेकिन दिल्ली के 1731 स्कूलों में से करीब 626 स्कूलों में मानदंड जारी नहीं किया है। ऐसे में आवेदकों को इन स्कूलों में दाखिले की क्राइटेरिया पता नहीं चल सकी है। इस पर शिक्षा निदेशालय सख्ती दिखाई। इसकी तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जो भी निजी स्कूल दाखिले का मानदंड जारी नहीं करेंगे, उनके यहां नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया ही रद्द कर दी जाएगी। इसके लिए निदेशालय ने शुक्रवार तक का समय दिया गया है।
#Nursery #Admissionदलल #म #नरसर #दखल #शर #सकल #न #जर #नह #कय #मनदड #य #तरख #रहग #अहम #Nursery #Admission #Started #Delhi #Schools #Released #Criteria