November 2023 Releases:नवंबर के पहले ही शुक्रवार को सिनेमाघरों में घमासान, ‘टाइगर 3’ के लिए सजने लगा मैदान – November 2023 Releases Salman Khan Tiger 3 Ladykiller Three Of Us Farrey Bombay Know Full List Of Movies
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/30/750×506/falma-kaldara-navabra-2023_1698648451.jpeg
नवंबर महीने में सिनेमाघरों में करीब 10 हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं। महीने के पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर आधा दर्जन फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। वहीं, दीपावली पर रिलीज हो रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए भी पूरा मैदान सज गया है। आइए नजर डालते हैं, इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली प्रमुख हिंदी फिल्मों पर।
द लेडीकिलर (3 नवंबर 2023)
‘बीए पास’, ‘सेक्शन 375’ और ‘ब्लर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक अजय बहल की फिल्म ‘द लेडीकिलर’ 3 नवंबर को रिलीज हो रही है। दिलचस्प ये है कि इसका ट्रेलर रिलीज भी एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी एक प्लेबॉय के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक ऐसी लड़की को पसंद करने लगता है, जिसकी जिंदगी किसी मिस्ट्री से कम नहीं है। इस फिल्म में पहली बार अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में अर्जुन और भूमि के अलावा मनीष शर्मा, मृत्युंजय पांडे, प्रियंका बोस और एसएम जहीर की मुख्य भूमिकाएं हैं।
लकीरें (3 नवंबर, 2023)
फिल्म ‘लकीरें’ घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। यह फिल्म समाज में महिलाओं के अधिकार, स्त्री पुरुष समानता और मैरिटल रेप पर बनने वाले कानून को बात करती है। दुर्गेश पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आशुतोष राणा, बिदिता बेग, टिया बाजपेयी, गौरव चोपड़ा, अमन वर्मा, राजेश जैस, सहर्ष शुक्ला, मुकेश एस भट्ट, अनिल रस्तोगी और अली मोहम्मद की मुख्य भूमिकाएं हैं।
यूटी 69 (3 नवंबर, 2023)
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा फिल्म ‘यूटी 69’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। राज कुंद्रा की यह फिल्म उनकी ही बायोपिक हैं। यह फिल्म राज कुंद्रा की पोर्न फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तारी और आर्थर रोड जेल में बिताए 63 दिनों पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है। पहले इस फिल्म में राज कुंद्रा अभिनय नहीं करने वाले थे, इस किरदार के लिए फिल्म के निर्देशक ने कई कलाकारों से बात की, लेकिन जब किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो निर्देशक के सुझाव पर राज कुंद्रा ने खुद ही फिल्म में अभिनय किया।
आंख मिचौली (3 नवंबर, 2023)
‘ओएमजी’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमेश शुक्ला की फिल्म ‘आंख मिचौली’ पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी एक शादी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें दो बेमेल परिवारों के ‘पागलपन’ को दिखाया गया है। इस फिल्म में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी और मृणाल ठाकुर की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। अभिमन्यु और मृणाल के अलावा फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज भी अहम भूमिकाएं हैं। पहले यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी।
#November #Releasesनवबर #क #पहल #ह #शकरवर #क #सनमघर #म #घमसन #टइगर #क #लए #सजन #लग #मदन #November #Releases #Salman #Khan #Tiger #Ladykiller #Farrey #Bombay #Full #List #Movies