Noida:लिफ्ट में कुत्ते को लेकर हुआ विवाद, रिटायर्ड आईएएस और दंपती में मारपीट; Cctv कैमरे में कैद हुई घटना – Retired Ias Slaps Woman In Dispute Over Dog In Lift In Noida

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read

Noida:लिफ्ट में कुत्ते को लेकर हुआ विवाद, रिटायर्ड आईएएस और दंपती में मारपीट; Cctv कैमरे में कैद हुई घटना – Retired Ias Slaps Woman In Dispute Over Dog In Lift In Noida
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/31/750×506/sasatava-ma-katha-haii-ghatana_1698691213.jpeg

Retired IAS slaps woman in dispute over dog in lift in Noida

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद सामने आया। इस बार रिटायर्ड आईएएस और दंपती के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जिनमें पहले महिला और रिटायर्ड आईएएस के बीच हाथापाई दिख रही है। जबकि बाद महिला का पति रिटायर्ड आईएएस से मारपीट करता दिखाई दे रहा है। सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी कि इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच जारी होने की बात कही है।

सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में महिला अपने साथ कुत्ते को लिफ्ट में ले जाना चाह रही है। एक शख्स कुत्ते को साथ ले जाने से मना करता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों के बीच वाद विवाद होने के दौरान पहले महिला रिटायर्ड आईएएस का मोबाइल छीन लेती है। इसके बाद विवाद बढ़ जाता है। रिटायर्ड आईएएस महिला को एक थप्पड़ जड़ देते हैं। फिर दोनों के बीच कुछ देर हाथापाई होती है। 

बाद में महिला का पति लिफ्ट में आकर रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट कर करता है। इस घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम पहुंची और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अलावा सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हाथापाई के फुटेज पाए गए। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने इस मामले में लिखित समझौता कर लिया।

#Noidaलफट #म #कतत #क #लकर #हआ #ववद #रटयरड #आईएएस #और #दपत #म #मरपट #Cctv #कमर #म #कद #हई #घटन #Retired #Ias #Slaps #Woman #Dispute #Dog #Lift #Noida