Nawaz Sharif:बेटी को गले लगाकर भावुक हुए नवाज शरीफ, शक्ति प्रदर्शन के दौरान समर्थकों से कहा- आई लव यू – Nawaz Sharif Became Emotional After Hugging His Daughter, Show Of Strength In Lahore

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Nawaz Sharif:बेटी को गले लगाकर भावुक हुए नवाज शरीफ, शक्ति प्रदर्शन के दौरान समर्थकों से कहा- आई लव यू – Nawaz Sharif Became Emotional After Hugging His Daughter, Show Of Strength In Lahore

Nawaz Sharif:बेटी को गले लगाकर भावुक हुए नवाज शरीफ, शक्ति प्रदर्शन के दौरान समर्थकों से कहा- आई लव यू – Nawaz Sharif Became Emotional After Hugging His Daughter, Show Of Strength In Lahore
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/21/750×506/nawaz-sharif_1697904617.jpeg

Nawaz Sharif became emotional after hugging his daughter, show of strength in lahore

लाहौर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल बाद पाकिस्तान वापस लौट आए। पाकिस्तान लौटते ही शरीफ ने शक्ति प्रदर्शन किया, जिससे उनके समर्थकों में उत्साह आ जाए। शक्ति प्रदर्शन का संकेत विपक्षी नेताओं में भी खौफ का संचार करना था। नवाज शरीफ पिछले चार वर्षों से लंदन में थे, जो शनिवार दोपहर दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे। रैली में उन्होंने फलस्तीन का समर्थन भी किया और फलस्तीनी झंडा हवा में लहराया।

शक्ति प्रदर्शन करने लाहौर पहुंचे

नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (नवाज) ने खुशी जाहिर की है। पार्टी ने ट्वीट कर शरीफ का स्वागत किया। पार्टी ने ट्वीट में कहा कि बादशाह वापस आ गए हैं। नवाज शरीफ वापस आ गए हैं। नवाज शरीफ पाकिस्तान का गौरव बहाल करने आए हैं। बता दें, शरीफ इस्लामाबाद में हवाई अड्डे पर कानूनी प्रक्रियाओं के बाद शक्ति प्रदर्शन करने चार्टर प्लेन से सीधे लाहौर पहुंचे। यहां उन्होंने मीनार-ए-पाकिस्तान तक रैली की। बता दें, लाहौर पीएमएल-एन का गढ़ माना जाता है। 

शरीफ ने रैली के अंत में जनसभा को संबोधित किया और जनता को आई लव यू टू कहा। उन्होंने इस दौरान अपनी बेटी मरियम नवाज और भाई शहबाज शरीफ को गले लगाया। रैली में समर्थकों की भारी भीड़ शामिल हुई थी। इस दौरान वे अपनी बीवी और मां को लेकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जब भी मैं पहले कहीं से आता था तो मेरी मां और मेरी बीवी दरवाजे पर मेरा इंतजार करते थे। लेकिन दोनों नहीं है। अब कोई मेरा इंतजार नहीं करेगा। कोई मेरा घर पर स्वागत नहीं करेगा। सियासत में मैंने उन्हें खो दिया। जनता से उन्होंने कहा कि आपसे मेरा प्यार का रिश्ता कायम है।

शरीफ पंजाब के शेर के नाम से पाकिस्तान में मशहूर हैं। वे तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। हालांकि, तीनों बार वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। पाकिस्तानी मीडिया में एक बहस के दौरान सवाल किया गया कि क्या नवाज की रैली, पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी रैली है। इसके जवाब में विश्लेषक ने कहा कि सभा के आकार के बारे में तो बहस ही नहीं हो सकती। शरीफ की वापसी को विश्लेषकों ने शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान का आशीर्वाद बताया।

 

#Nawaz #Sharifबट #क #गल #लगकर #भवक #हए #नवज #शरफ #शकत #परदरशन #क #दरन #समरथक #स #कह #आई #लव #य #Nawaz #Sharif #Emotional #Hugging #Daughter #Show #Strength #Lahore

Share this Article