Nana Patekar:फैन को थप्पड़ मारने के मामले में नाना पाटेकर पर Fir की मांग, बैकफुट पर अभिनेता, कहा- भ्रम से हुआ – Demand For Fir Against Nana Patekar For Slapping Fans, Case Escalated After Video Went Viral

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read

Nana Patekar:फैन को थप्पड़ मारने के मामले में नाना पाटेकर पर Fir की मांग, बैकफुट पर अभिनेता, कहा- भ्रम से हुआ – Demand For Fir Against Nana Patekar For Slapping Fans, Case Escalated After Video Went Viral
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/08/750×506/varanaesa-ma-nana-patakara_1699433535.jpeg

Demand for FIR against Nana Patekar for slapping fans, case escalated after video went viral

वाराणसी में नाना पाटेकर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने वाराणसी में शूटिंग के दौरान एक फैन को थप्पड़ मार दिया था, जिस पर अब प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने फिल्म स्टार नाना पाटेकर द्वारा कल मंगलवार 14 नवंबर 2023 को वाराणसी में एक फैन को थप्पड़ मारे जाने और उनके क्रू द्वारा उसका गला दबोचा जाने के मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। उधर, बैकफुट पर आए अभिनेता ने कहा कि ऐसा भ्रम के चलते हुआ। नाना ने कहा कि हमे लगा हमारे क्रू का ही आदमी है लिहाजा सीन शूट करने में ऐसा हुआ। फिर भी मैं माफी मांगता हूं 

पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि नाना पाटेकर ने जर्नी फिल्म की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैन को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाया। क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन भी मरोड़ी गई। जिसके संबंध में वायरल हो रहे वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि यह एक आपराधिक कृत्य है।

उन्होंने कहा कि इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है। अमिताभ ठाकुर ने इस घटना की सामाजिक रूप से अतीत गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है। 

#Nana #Patekarफन #क #थपपड #मरन #क #ममल #म #नन #पटकर #पर #Fir #क #मग #बकफट #पर #अभनत #कह #भरम #स #हआ #Demand #Fir #Nana #Patekar #Slapping #Fans #Case #Escalated #Video #Viral