Mp Elections:सत्ता के संग्राम का रथ कल होशंगाबाद और बुधनी में, ज्वलंत मुद्दों पर होगी बात, नेता देंगे जवाब – Mp Election Satta Ka Sangram In Hoshangabad And Budhi Chai Par Chunavi Charcha Youth Women Ki Baat

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read

Mp Elections:सत्ता के संग्राम का रथ कल होशंगाबाद और बुधनी में, ज्वलंत मुद्दों पर होगी बात, नेता देंगे जवाब – Mp Election Satta Ka Sangram In Hoshangabad And Budhi Chai Par Chunavi Charcha Youth Women Ki Baat
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/03/750×506/satata-ka-sagarama-hashagabtha-oura-bthhana-ma-haga_1699031205.jpeg

MP Election Satta Ka Sangram In Hoshangabad and Budhi Chai Par Chunavi Charcha Youth Women Ki Baat

सत्ता का संग्राम होशंगाबाद और बुधनी में होगा।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। प्रदेश के चुनावी माहौल का जायजा लेने और राजनीतिक दलों के नेताओं से उनके वोट मांगने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ शनिवार को होशंगाबाद और बुधनी पहुंचेगा। जहां जनता के मुद्दे जानने के बाद नेताओं के जवाब को तोला जाएगा। 

4 नवंबर 2023 दिन शनिवार सुबह आठ बजे ‘चाय पर चर्चा’ होगी। अमर उजाला राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होंगे। उसके बाद सुबह 11 बजे आम महिला और समाजसेवी महिलाओं से चर्चा की जाएगी। फिर 11.30 बजे युवाओं से चर्चा होगी। इसके बाद शाम चार बजे से कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेता/प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधि/समर्थकों और आम लोगों से सवाल-जवाब किए जाएंगे। 

आप भी ‘अमर उजाला’ के इस मंच से जुड़ सकते हैं। इसके जरिए आप अपने क्षेत्र, शहर, राज्य और देश के हर मुद्दों को उठा पाएंगे। आप बता पाएंगे कि आने वाले चुनाव में नेताओं और राजनीतिक दलों से आपको क्या उम्मीदें हैं? किन मसलों को लेकर आप मतदान करेंगे और नेताओं से आप क्या चाहते हैं?

#Electionsसतत #क #सगरम #क #रथ #कल #हशगबद #और #बधन #म #जवलत #मदद #पर #हग #बत #नत #दग #जवब #Election #Satta #Sangram #Hoshangabad #Budhi #Chai #Par #Chunavi #Charcha #Youth #Women #Baat