Mp Election:400 गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेस में आए नेता के पास नहीं है कार, जानें हलफनामे में क्या खास – Mp Election Affidavit: Leader Who Joined Congress With A Convoy Of 400 Cars Does Not Have Own Car

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Mp Election:400 गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेस में आए नेता के पास नहीं है कार, जानें हलफनामे में क्या खास – Mp Election Affidavit: Leader Who Joined Congress With A Convoy Of 400 Cars Does Not Have Own Car
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/09/750×506/bjanatha_1699538786.jpeg

MP Election affidavit: leader who joined Congress with a convoy of 400 cars does not have own car

बैजनाथ
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। किस सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इसकी तस्वीर भी अब साफ हो चुकी है। इस चुनाव में कई ऐसे चेहरे हैं जिनके चुनावी हलफनामे की चर्चा हो रही है। 

कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव के शपथ पत्र से कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं। दरअसल, बैजनाथ सिंह यादव कभी सिंधिया के खास हुआ करते थे, लेकिन इसी साल जून के महीने में कांग्रेस में घर वापसी कर ली। बैजनाथ जब कांग्रेस में आए तो पूरे लाव-लश्कर के साथ भोपाल पहुंचे। बैजनाथ शिवपुरी से भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय तक 400 कारों का काफिला लेकर गए। सायरन बजाती एसयूवी कारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कांग्रेस में घर वापसी का उन्हें इनाम भी जल्द मिल गया और पार्टी ने उन्हें कोलारस सीट से उम्मीदवार बनाया। 

हाल ही में बैजनाथ ने अपना नामंकन भी दाखिल किया है। दिलचस्प तो यह है कि सैकड़ो वाहनों के काफिले साथ कांग्रेस में वापसी करने वाले नेता ने शपथ पत्र में कोई भी वाहन नहीं दिखाया है। आइये जानते हैं इस हलफनामे में और क्या खास है…

#Election400 #गडय #क #कफल #लकर #कगरस #म #आए #नत #क #पस #नह #ह #कर #जन #हलफनम #म #कय #खस #Election #Affidavit #Leader #Joined #Congress #Convoy #Cars #Car