Mp Election 2023 Live:pm मोदी का तंज- कांग्रेस जीत के लिए सोने का महल देने का वादा भी करेगी, पर सोना आलू वाला – Mp Election 2023 Live Shah To Address Public Meetings Today Modi Kicks Off Campaign In Badwani

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Mp Election 2023 Live:pm मोदी का तंज- कांग्रेस जीत के लिए सोने का महल देने का वादा भी करेगी, पर सोना आलू वाला – Mp Election 2023 Live Shah To Address Public Meetings Today Modi Kicks Off Campaign In Badwani
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/13/750×506/pm-modi_1699876366.jpeg

05:08 PM, 13-Nov-2023

‘कांग्रेस सोने का महल बनाने का वादा करेगी, आलू वाला सोना’

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का यह चरित्र, दूसरी तरफ भाजपा है जो सेवा के संकल्प को, राष्ट्र प्रथम के अपने मिशन को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आंखों से देखा है, इससे ये नारा निकला है। सुन लीजिए- कांग्रेस आई, तबाही लाई और मप्र ने तो इसको भुगता है। बीते सालों के अनुभव कहते हैं, जहां-जहां से कांग्रेस साफ हुई है, वहां खुशहाली आई है। जहां कांग्रेस फिर सरकार में आई है, वहां समृद्ध राज्य भी संकट से घिर गए हैं। कांग्रेस ने हिमाचल के किसानों को, माता-बहनों को, कर्मचारियों को चांद-तारे तोड़कर लाने का वादा किया था। वहां कांग्रेस सरकार बनी, झूठे लॉलीपॉप पकड़ा कर सरकार तो बना ली। पर हालात हैं कि वहां पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया। किसानों को अपनी उपज पानी में बहानी पड़ी। कर्मचारियों और युवाओं को कांग्रेस ने धोखा दिया। यही स्थिति कर्नाटक में है। उन्होंने बिजली महंगी कर दी। बच्चों का दूध महंगा कर दिया, सब परेशान हैं। कर्नाटक में विकास की बर्बादी हो गई। सोचिए ये मप्र का क्या हाल करेंगे। अभी तो जैसे-तैसे कुर्सी पाने के लिए ये सोने का महल बनवा देंगे। अब ये सोना कौनसा लाएंगे, आलू वाला, कोई भरोसा नहीं। सोने का महल देंगे। फिर कहेंगे, आलू से सोना निकालूंगा फिर महल बनाऊंगा। कांग्रेस सरकार में आकर लूट मचा देगी। मप्र के युवाओं, पहली बार वोट डालने जा रहे नव मतदाताओं को सतर्क रहना होगा।

05:01 PM, 13-Nov-2023

‘कांग्रेस तिजोरी भरने के लिए मप्र में जीतना चाहती है’

मोदी ने कहा कि मेरे परिवार जनों मप्र का यह चुनाव सिर्फ भाजपा या कांग्रेस के बीच के नहीं हैं। यह चुनाव मप्र के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। कांग्रेस के नेता हैं, जो एमपी को अंधेरे कुएं में धकेलने के लिए जिम्मेदार हैं। भाजपा निकालकर लाई है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ अपनी तिजोरी भरने के लिए यहां कब्जा करना चाहती है। आप छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखिए, कैसे काली कमाई के ढेर हर दिन निकल रहे हैं। ये मेहनत की कमाई है क्या, गद्दे के नीचे क्यों छिपाना। मोदी इसको पकड़ता है। इसलिए आप इतना प्यार करते हैं, वो गाली देते हैं। वो कितनी भी गालियां दे दें, पर आपका प्यार गालियों को भी चूर-चूर कर देता है।

04:46 PM, 13-Nov-2023


पीएम नरेंद्र मोदी बड़वानी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

मध्यप्रदेश के चुनाव में भाजपा को धार देने नरेंद्र मोदी बड़वानी जिले में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र सभी को मजबूत जिंदगी देने वाला है। भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। आपसे से किए हर वादे, ये मेरे शब्द लिख लीजिए, हर वादा पूरा होगा, ये मोदी की गारंटी है। 

साथियों आज से दो दिन बाद यानी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन है। ये भाजपा सरकार का गौरव है, इस पुण्यदिन को जनजाति गौरव दिवस घोषित करने का अवसर मिला है। सैंकड़ों वर्षों से हमारे आदिवासियों ने भारत को सशक्त बनाया। संस्कृति को संरक्षित किया। आजादी में बड़ा योगदान रहा। जनजाति गौरव दिवस इसे याद करने का दिन बना है। जिस आदिवासी समाज को कांग्रेस ने अनदेखा किया, कभी परवाह नहीं किया। उस आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने का काम भाजपा ने किया। 

04:17 PM, 13-Nov-2023


विंध्य के सिंधु भवन में कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा और उनके समर्थक
– फोटो : अमर उजाला

विंध्य में दीपावली मिलन समारोह कांग्रेस के नेता के पहुंचने पर हुआ विवाद

मध्यप्रदेश के भोपाल के सिंधु भवन में सोमवार को विंध्य क्षेत्र का दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा को अपने समर्थकों के साथ यहां बिन बुलाए पहुंचना भारी पड़ गया। आयोजकों और शर्मा के समर्थकों में यहां मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा विंध्य के मतदाताओं के बीच प्रचार करने पहुंचे थे। इसी बीच उनके समर्थकों ने कांग्रेस और शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिस पर आयोजक भड़क गए। इससे कार्यक्रम में विवाद की स्थिति बन गई और नौबत मारपीट पर आ गई।

वहीं, पीसी शर्मा ने इस पूरे विवाद को प्रायोजित बताया है। उनका कहना है कि आमंत्रण के बाद वे इस दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे थे। प्रायोजित तरीके से यह विवाद किया गया है। जबकि आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम राजनीतिक नहीं था, बाबजूद इसके शर्मा के समर्थक यहां नारेबाजी कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने शर्मा पर विंध्य क्षेत्र के लोगों को अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है।

03:54 PM, 13-Nov-2023

शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा, जिसने मध्यप्रदेश में बदल करने का काम किया है। मध्यप्रदेश के अंदर दस साल तक ये ‘बंटाधार’ दिग्विजय की सरकार थी। क्या किया मध्यप्रदेश में। मित्रों मैं गुजरात से आता था बाबा महाकाल के दर्शन के लिए। गुजरात से गाड़ी से निकलते थे दाहोद तक आते थे, आराम से नींद लग जाती थी। मगर जैसे दाहोद से झाबुआ में गाड़ी आती थी तो धड़ाम से गड्ढे में गिरती थी और नींद टूट जाती थी। मालूम ही नहीं पड़ता था कि रोड में गड्ढा है या गड्ढे में रोड है। शिवराज जी ने 18 साल के शासन में पांच लाख किमी रोड बनाकर मध्यप्रदेश को पर्यटन स्थल बनाया। और इसी के कारण 64 लाख पर्यटक ये ‘बंटाधार’ छोड़ कर गए थे। गत साल मध्यप्रदेश में नौ करोड़ पर्यटक मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थानों पर घूमने के लिए आए। मध्यप्रदेश के अंदर बिजली नहीं थी, सिंचाई का पानी नहीं था और मध्यप्रदेश के अंदर साल का 23 हजार करोड़ रुपये बजट दिया था। शिवराज सरकार ने उस बजट को तीन लाख 14 हजार करोड़ करने का काम किया है।

03:15 PM, 13-Nov-2023


भाजपा नेता अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला

गुना की चाचोड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा में भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि यहां पर भाजपा की सरकार बनानी है कि नहीं बनानी है तो सभी लोग मेरे साथ बोलिए भारत माता की जय। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाचोड़ा की हमारी प्रत्याशी प्रियंका मीणा को जिताने के लिए आया हूं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों और बहनों जब आप 17 तारीख को वोट डालने जाएं, कमल के फूल पर बटन दबाएं तो ऐसा मत सोचना कि आप सिर्फ प्रियंका बहन को वोट दे रहे हैं। आपका एक वोट मध्यप्रदेश और भारत का आने वाला भविष्य तय करने वाला वोट है। आपका एक वोट तय करेगा कि अगले पांच साल के लिए मध्यप्रदेश में ‘करप्शनलाल’ कमलनाथ की सरकार चाहिए विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं आपको बताने आया हूं कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है, भ्रष्टाचार का टोला है। ये मध्यप्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती। कमलनाथ जी को नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है, दिग्विजय जी को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है और सोनिया जी को राहुल ‘बाबा’ को प्रधानमंत्री बनाना है। मुझे बताओ ये लोग आपका भला कर सकते हैं क्या। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति में हैं, वे मध्यप्रदेश और देश का भला नहीं कर सकते।

03:01 PM, 13-Nov-2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में था वहां 10-15 किसानों से मेरी बात हुई। मैंने उनसे पूछा कि छत्तीसगढ़ में जमीन का दाम क्या है। इस उन्होंने कहा कि हमें दाम पता करने की जरूरत ही नहीं है। मैंने पूछा क्यों तो किसानों ने कहा कि हम मर जाएंगे, मगर जमीन नहीं बेचेंगे। मैंने फिर पूछा क्यों तो उन्होंने कहा कि राहुल जी बीजेपी की सरकार के समय कर्जा था, हम आत्महत्या की सोचते थे। आज आपने हमारा कर्जा माफ कर दिया, धान के लिए सही दाम देते हो। इसलिए जमीन बेचने का सवाल ही नहीं उठता।

राहुल ने कहा कि वहीं मध्यप्रदेश में 18 हजार किसानों ने कर्जा ले-ले कर आत्महत्या कर ली है। हमने आपसे वादा किया था कि हम आपका कर्जा माफ करेंगे। जैसे हमने छत्तीसगढ़ में किया वैसा ही हम यहां करेंग। जब हमारी सरकार थी मध्यप्रदेश में तो हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। यहां पर हमने सौ यूनिट बिजली सौ रुपये पर हमने दी थी। छत्तीसगढ़ में हमने बिजली बिल आधा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमने किसानों के लिए काम करना शुरू किया, वैसे ही बीजेपी ने, बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने आपकी सरकार चोरी कर ली। बीजेपी ने किसानों की मजदूरों की कांग्रेस पार्टी की सरकार को हटाया और अपनी भ्रष्ट सरकार वापस ले आए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मौजूदा समय में हिंदुस्तान की भ्रष्टाचार की राजधानी बना हुआ है। राहुल गांधी ने भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो का भी जिक्र करते हुए कहा कि आपका पैसा दबाकर चोरी किया जा रहा है।

02:23 PM, 13-Nov-2023

राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश के पास में छत्तीसगढ़ है। हमने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया और क्या सोच रहे हैं, मैं आपको बताना चाहता हूं। क्योंकि जो हमने छत्तीसगढ़ के लिए किया है। वही हम मध्यप्रदेश के लिए करना चाहते हैं। अगर हिंदुस्तान को या किसी भी प्रदेश को मजबूत बनाना है, पैरों पर खड़ा करना है तो शुरुआत किसान और मजदूर से होती है। वे इस देश की नींव हैं। अगर नींव कमजोर होती है तो इमारत नहीं बन सकती।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले हमने छत्तीसगढ़ के किसानों को पिछले पांच साल में सही दाम देने की गारंटी की है तो छत्तीसगढ़ में धान उगाते हैं। बीजेपी के समय छत्तीसगढ़ में किसानों को तकरीबन 18 सौ रुपये धान के लिए मिलते थे। हमने चुनाव में गारंटी करके कहा कि देखिए शुरुआत दो हजार पांच सौ रुपये प्रति कुंतल धान के लिए होगा। छत्तीसगढ़ में हमने ये वादा किया और आज छत्तीसगढ़ में धान के लिए हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा पैसा कांग्रेस पार्टी किसानों को देती है। दूसरा कदम हमने लिया कि किसान को अगर सही दाम मिल रहा है और वह बढ़ता जा रहा है तो हमें मजदूर को भी पैसा देना पड़ेगा। वहां हर मजदूर को सात हजार रुपये प्रति महीना कांग्रेस पार्टी की सरकार वहां देती है। उन्होंने कहा कि किसान को और मजदूर को हमने गारंटी करके कम से कम सही दाम और उनकी जेब में हमने पैसा दे दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हुआ क्या, किसान और मजदूरों ने अपने पैसे को को कस्बों में, गांव में खर्च किया। छोटे दुकानदार के पास गए चीजें खरीदीं, मोबाइल फोन खरीदा, शर्ट-पैंट, जूते ये सब खरीदना शुरू किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था जैसे गाड़ी का इंजन चालू होता है वैसे ही चालू हो गई।

02:15 PM, 13-Nov-2023

राहुल का PM पर तंज, कहा- मोदी जी 5 सौ फैक्ट्रियां लगाने की कह गए थे, वे कहां हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने तय कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के नीमच पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि तकरीबन एक साल पहले मैं कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चार हजार किमी पैदल चला। अकेला नहीं चला, हमारे साथ लाखों लोग भारत जोड़ो यात्रा में एक साथ चले। रास्ते में मुझे बहुत सारे लोग, किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा और छोटे दुकानदार मिले। इस दौरान हजारों लोगों से मुझे बात करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मध्यप्रेदश में जब भी मैं युवाओं से पूछता था कि क्या करते हो। कुछ नहीं बेरोजगार हैं।

उन्होंने कहा कि यहां सभा में मौजूद युवाओं से मैं पूछना चाहता हूं कि यहां बेरोजगार कौन-कौन हैं। ये मध्यप्रदेश की हालत है कि किसी भी युवा से आप पूछो कि क्या पढ़े इंजीनियरिंग, डॉक्टरी, आईएएस के लिए, आईपीएस के लिए। पढ़ाई तो कर ली, प्राइवेट कॉलेज को, प्राइवेट स्कूल को और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को पैसा दे दिया, डिग्री भी ले ली। मगर काम नहीं मिला। यह आपकी सच्चाई है।

उन्होंने कहा कि सुना कुछ दिन पहले यहां मोदी जी आए। उन्होंने कहा कि पांच सौ फैक्ट्रियां हमने लगा दीं हैं, पता नहीं। पहले आए थे तब कहा था कि पंद्रह लाख आपके बैंक खाते में डाल देंगे। काले धन को मिटा देंगे और अब मध्यप्रदेश हमने पांच सौ फैक्ट्रियां लगा दी हैं। उन्होंने पूछा कि किसी को दिखी हैं वो फैक्ट्रियां, लगीं कहीं फैक्ट्रियां? जवाब में सभा ने न में जवाब दिया।

01:44 PM, 13-Nov-2023

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाइयों-बहनों आप लोग 17 तारीख को मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए वोट करने वाले हो। जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएं तब आप ये मत सोचना कि आप सिर्फ उमाकांत शर्मा और हरि सिंह सप्रे को विधायक बनाने के लिए वोट डाल रहे हो। आने वाला चुनाव अगले पांच साल तक मध्यप्रदेश और देश का भविष्य तय करने का चुनाव है।

12:55 PM, 13-Nov-2023

राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता से कई तीखे सवाल किए हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से भेदभाव करने का आरोप लगाया है। सीएम शिवराज ने सवाल किया है कि एक ओर कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नहीं बनाए। वहीं, अब राहुल गांधी जातिगत जनगणना की झूठी बात करके जनता को बरगला कर रहे हैं।

12:39 PM, 13-Nov-2023


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला

शिवराज ने राहुल से किया सवाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में हैं, इधर उधर की बात करते हैं। राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस ने नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक कितने ओबीसी प्रधानमंत्री बनाए। और पंडित रवि शंकर शुक्ल जी से लेकर दिग्विजय सिंह जी तक कितने ओबीसी मुख्यमंत्री बनाए मध्य प्रदेश में।

12:39 PM, 13-Nov-2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज मध्यप्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 11:15 बजे नीमच जिला के जावद के डीकन में सार्वजनिक बैठक करेंगे। उसके बाद तीन बजे हरदा जिले के टिमरनी में सार्वजनिक बैठक करेंगे। फिर शाम पांच बजे भोपाल उत्तर के इमामी गेट से भोपाल मध्य के काली मंदिर चौराहे तक रोड शो (1.8 किमी) करेंगे। इसके बाद साढ़े छह बजे भोपाल के नरेला के नर्मदा चौराहा पर इंडियन बैंक अशोका गार्डन के पास नुक्कड़ सभा करेंगे।

12:38 PM, 13-Nov-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़वानी में जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 आज मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर सोमवार को शाम 4.30 बजे बड़वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

12:12 PM, 13-Nov-2023

MP Election 2023 Live: PM मोदी का तंज- कांग्रेस जीत के लिए सोने का महल देने का वादा भी करेगी, पर सोना आलू वाला

शाह पांच जनसभाओं को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 नवंबर यानी आज विदिशा, गुना, अशोकनगर और दतिया जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा के बस स्टैंड, दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज के मंडी प्रागंण, दोपहर 2.35 बजे राघौगढ़ विधानसभा के राघौगढ के एसबीआई बैंक के समक्ष, शाम चार बजे अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के ग्राम नई सराय के सुरई मैदान और शाम 5.20 बजे दतिया में किला चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

#Election #Livepm #मद #क #तज #कगरस #जत #क #लए #सन #क #महल #दन #क #वद #भ #करग #पर #सन #आल #वल #Election #Live #Shah #Address #Public #Meetings #Today #Modi #Kicks #Campaign #Badwani