Mp Election 2023 Live: विंध्य को साधने पहुंचे राहुल, मोदी पर कसा तंज, कहा- Pm हर दिन लाखों के सूट पहनते हैं – Mp Election 2023 Live Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Schedule Congress Bjp Candidates Rally Update

mumbai_highlights
mumbai_highlights
7 Min Read
Mp Election 2023 Live: विंध्य को साधने पहुंचे राहुल, मोदी पर कसा तंज, कहा- Pm हर दिन लाखों के सूट पहनते हैं – Mp Election 2023 Live Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Schedule Congress Bjp Candidates Rally Update

Mp Election 2023 Live: विंध्य को साधने पहुंचे राहुल, मोदी पर कसा तंज, कहा- Pm हर दिन लाखों के सूट पहनते हैं – Mp Election 2023 Live Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Schedule Congress Bjp Candidates Rally Update
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/11/750×506/mathhayaparathasha-canava-2023_1697008785.jpeg

12:39 PM, 10-Nov-2023


सतना में राहुल गांधी
– फोटो : अमर उजाला

मोदी हर दिन लाखों के सूट पहनते हैं: राहुल गांधी 

राहुल गांधी आज सतना जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने बीटीआई ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार और मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो तरीके की सरकार होती है। एक गरीबों के जेब में पैसा डालती है। एक बड़े-बड़े कारोबारियों के जेब में पैसा डालती है। कांग्रेस ने मनरेगा दिया, भोजन का अधिकार दिया। भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी दी। किसानों के खिलाफ काले कानून लाए ये फर्क है। 

मध्यप्रदेश की जो नींव थी, उस नींव को भाजपा ने उखाड़कर फेंक दिया है। नींव किसान है, नींव मजदूर है, छोटे दुकानदार हैं, बेरोजगार युवा हैं इन सभी को बीते 15 साल में भाजपा ने खत्म कर दिया है। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तारीफ की। राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान को फसल का सही दाम नहीं मिलता, कर्ज लेना पड़ता है। यहां 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। 

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा अडानी को पैसा देती है। अडानी उस पैसे को विदेशों में खर्च करता है। अडानी अमेरिका, दुबई, जापान में जाकर घर खरीदता है। आपका जीएसटी वाला पैसा अडानी जी की जेब में जाता है और बाहर जाकर खर्च हो जाता है। हम पैसा देते हैं तो किसान छोटी दुकान में जाकर सामान खरीदता है। जैसा ही किसान और मजदूर दुकान में जाकर सामान खरीदते हैं अर्थव्यवस्था चालू हो जाती है। मध्यप्रदेश में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी डरे हुए हैं। ये कहते हैं देश में बस एक ही जात है गरीब। इनके दिमाग से देश की जातियां इसलिए गायब हो गईं, क्योंकि मैंने जाति जनगणना की बात की। जिस दिन मैंने ओबीसी, दलित, आदिवासी की आबादी की बात की, उस दिन से मोदी कहते हैं कि राहुल जी देश में कोई जात नहीं है। जात खत्म हो गई है। राहुल ने कहा कि एमपी में सरकार विधायक नहीं चलाते यहां के अफसर चलाते हैं।

राहुल ने कहा कि बजट के सारे निर्णय 53 अफसर लेते हैं। उन 53 में सिर्फ एक अफसर ओबीसी का है और मोदी जी कहते हैं कि एमपी में ओबीसी सरकार है। आपको झूठ बताया जा रहा है ये कैसी ओबीसी सरकार है। इसलिए मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ गरीब ही जात है। ओबीसी वर्ग की भागीदारी 0.3 फीसदी है। मोदी इस बात को छुपाना चाहते हैं। इसलिए वो किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं करते। उनका रिमोट अडानी के हाथ में है। एमपी में कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले जाति जनगणना हमारा कदम होगा। दिल्ली में सरकार आने पर नेशनल कास्ट सेंसस होगा। जाति जनगणना देश का एक्सरे है। इसके बाद हर आदिवासी, दलित, जनरल और ओबीसी वर्ग को पता चल जाएगा मेरी आबादी कितनी है और मेरी भागीदारी कितनी होनी चाहिए। जब तक जाति जनगणना नहीं होगी। पिछड़ी जातियों को भागीदारी नहीं मिलेगी। ये क्रांतिकारी काम है। इससे देश बदल जाएगा।

11:22 AM, 10-Nov-2023

MP Election 2023 Live: विंध्य को साधने पहुंचे राहुल, मोदी पर कसा तंज, कहा- PM हर दिन लाखों के सूट पहनते हैं

शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी, कोलारस और करैरा विधानसभा में पहुंचकर आमसभाएं की और भाजपा के लिए वोट मांगे। इस दौरान शिवपुरी में एक आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने वह सब काम किए हैं जो कभी नहीं हुए। आज डबल इंजन की सरकार के कारण मध्यप्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। महिला सशक्तिकरण से लेकर छात्र-छात्राओं तक के लिए योजनाएं बनाई गई हैं, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।

शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा के दौरान कहा कि जो पिछोर में रहते हुए कुछ नहीं कर सके अब वह शिवपुरी में बदलाव की बात कह रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र जैन को जिताएं। भाजपा सरकार विकास के वादे पर आगे बढ़ती है भाजपा ने जो कहा है वह किया है। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के नए रास्ते खोले हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं मैं ओबीसी हूं लेकिन दो करोड़ का सूट पहनते हैं, कहां चाय की बात कर रहे हैं। बोल-बोल कर पीएम बन गए। एक दिन में कम से कम मोदी एक दो सूट तो पहनते ही हैं। कभी दो दिन में एक सूट पहने देखा है क्या उन्हें। मेरी ये सफेद शर्ट चलती है। मोदी हर दिन नया कपड़ा पहनते हैं लाखों रुपये का। फिर कहते थे मैं ओबीसी हूं। करोड़ों के हवाई जहाज में चलते हैं।

#Election #Liveवधय #क #सधन #पहच #रहल #मद #पर #कस #तज #कह #हर #दन #लख #क #सट #पहनत #ह #Election #Live #Madhya #Pradesh #Vidhan #Sabha #Chunav #Schedule #Congress #Bjp #Candidates #Rally #Update

Share this Article