Mp Election 2023 Live: नामांकन का आज आखिरी दिन, सलकनपुर में देवी दर्शन के बाद सीएम शिवराज भरेंगे पर्चा – Mp Election 2023 Live Update Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Schedule Congress Bjp Candidate List
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/11/750×506/mathhayaparathasha-canava-2023_1697008785.jpeg
10:14 AM, 30-Oct-2023
आज नामांकन का आखिरी दिन
बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह रैली निकालकर आज अपना नामांकन भरेंगे। वहीं, कांग्रेस के बागी और AIMIM के प्रत्याशी नफीश मंशा खान भी रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट के लिए भाजपा की प्रत्याशी मंजू राजेन्द्र दादू भी अपना नामांकन रैली के साथ दाखिल करने पहुंचेंगी।
10:03 AM, 30-Oct-2023
मुख्यमंत्री चौहान परिवार सहित जैत रवाना
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पर्चा भरेंगे। वे परिवार के साथ जैत रवाना हो गए हैं। जैत में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं का पूजन करेंगे, इसके बाद वे सलकनपुर में मां विजयासन की पूजा कर बुधनी पहुंचेंगे। बुधनी में आज नामांकन भरेंगे, नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें और बुधनी विधानसभा की जनता शामिल होंगी।
09:27 AM, 30-Oct-2023
1466 नामांकन पत्र भरे गए
अब तक 1466 नामांकन पत्र भरे गए हैं। निर्धारित समय में चार शासकीय अवकाश होने के चलते इस बार अभ्यार्थियों को पर्चा भरने के लिए छह दिन का ही समय मिल पाया है। गौरतलब है कि प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
09:27 AM, 30-Oct-2023
शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला
सीएम भी आज भरेंगे नामांकन
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी आज अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। वे परिवार समेत पर्चा भरने जायेंगे। इसके पहले वे दोपहर एक बजे सलकनपुर पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे बुधनी पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके सामने टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल को उतारा है।
09:26 AM, 30-Oct-2023
MP Election 2023 Live: नामांकन का आज आखिरी दिन, सलकनपुर में देवी दर्शन के बाद सीएम शिवराज भरेंगे पर्चा
विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए आज 30 अक्तूबर को आखरी दिन है। दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन पत्र जमा किए जा सकें। इसके बाद कल 31 अक्तूबर को अब तक प्राप्त नामांकनों की स्क्रूटनी की जाएगी। 2 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। ऐसे में सोमवार को बड़ी संख्या में नामांकन भरने लिए उम्मीदवारों के निर्वाचन कार्यालय पहुंचने का अनुमान है।
#Election #Liveनमकन #क #आज #आखर #दन #सलकनपर #म #दव #दरशन #क #बद #सएम #शवरज #भरग #परच #Election #Live #Update #Madhya #Pradesh #Vidhan #Sabha #Chunav #Schedule #Congress #Bjp #Candidate #List