Mp Election 2023 Live:चित्रकूट के रघुवीर मंदिर में Pm मोदी ने की पूजा, मफतलाल की 100वीं जयंती पर टिकट जारी की – Mp Election 2023 News Live Pm Modi Satna Visit, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Congress Bjp Candidate List

mumbai_highlights
mumbai_highlights
11 Min Read
Mp Election 2023 Live:चित्रकूट के रघुवीर मंदिर में Pm मोदी ने की पूजा, मफतलाल की 100वीं जयंती पर टिकट जारी की – Mp Election 2023 News Live Pm Modi Satna Visit, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Congress Bjp Candidate List

Mp Election 2023 Live:चित्रकूट के रघुवीर मंदिर में Pm मोदी ने की पूजा, मफतलाल की 100वीं जयंती पर टिकट जारी की – Mp Election 2023 News Live Pm Modi Satna Visit, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Congress Bjp Candidate List
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/27/750×506/catarakata-ma-paema-matha_1698398811.jpeg

03:01 PM, 27-Oct-2023

चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर में बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना काल में भी पीएम मोदी ने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है। सद्गुरु सेवा संघ के कार्यों की भी सीएम शिवराज ने सराहना की।

02:22 PM, 27-Oct-2023

रघुवीर मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट के रघुवीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पूजन के बाद पीएम मोदी संस्कृति महाविद्यालय के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। सद्गुरु सेवा संघ द्वारा संचालित अस्पताल का पीएम मोदी ने निरीक्षण किया। पीएम यहां नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे।

 

01:43 PM, 27-Oct-2023

चित्रकूट पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चित्रकूट पहुंच गए हैं।

01:27 PM, 27-Oct-2023


नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा पर्चा
– फोटो : अमर उजाला

नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा पर्चा

केंद्रीय मंत्री और दिमनी से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने आज नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई नेता और उनकी बेटी भी मौजूद रही।

01:22 PM, 27-Oct-2023

खजुराहो पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सतना जिले के चित्रकूट के दौरे पर हैं। वे विशेष विमान से खजुराहो पहुंच गए हैं, खजुराहो से सतना के चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। 

01:12 PM, 27-Oct-2023

29 अक्तूबर को उज्जैन आएंगे गृहमंत्री शाह

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जहां वे 28 अक्तूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल विधानसभा में पहुंचेंगे। तो वहीं, 29 अक्तूबर को रीवा, शहडोल, खजुराहो के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचेंगे। जहां, पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद एक आमसभा को संबोधित करेंगे और संभागीय नेताओं के साथ संवाद और बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही 30 अक्तूबर को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग की विधानसभाओं में भी पहुंचेंगे। 

12:51 PM, 27-Oct-2023

विंध्य की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VJP

नारायण त्रिपाठी की पार्टी विंध्य जनता पार्टी VJP ने आज अपने पत्ते खोल दिए हैं। विंध्य जनता पार्टी विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों में से 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएगी। इसके लिए पार्टी ने शुक्रवार को 20 सीटों पर प्रत्याशियो के नामों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही VJP ने पांच अन्य सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें एक सीट भोपाल, एक इंदौर, एक बुंदेलखंड और दो सीटें महाकौशल क्षेत्र से आती हैं। त्रिपाठी ने अपनी पार्टी से 11 ब्राम्हण, एक मुस्लिम और एक महिला को टिकट दिया है। त्रिपाठी ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रदेश में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फिलहाल 25 सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए हैं। 

11:10 AM, 27-Oct-2023

बुरहानपुर में शुरू हुई पोस्टर पॉलिटिक्स

गुरुवार को भाजपा की प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यालय में दो बार के प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा था कि हमारे मार्गदर्शक। इसके बाद दिवंगत सांसद के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान ने इस पर घोर आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि जीते जी उन्होंने कभी सम्मान नहीं किया अब पोस्टर लगाकर दुरुपयोग किया जा रहा है अगर पोस्टर लगाना ही है तो वह अपने पिताजी का लगाएं।

10:43 AM, 27-Oct-2023

जयवर्धन सिंह ने भरा नामांकन

गुरुवार को राघौगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जयवर्धन सिंह ने अपने पिता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने  विधानसभा चुनाव के माहौल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। गुना में कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने के बाद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर बयान देते हुए कहा है कि इस बार कांग्रेस ऊपर से नीचे तक नहीं बल्कि नीचे से ऊपर तक चुनाव लड़ेगी। दिग्विजय ने बताया कि कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों को उनके गृह क्षेत्र वाला बूथ जिताने की जिम्मेदारी दी जाएगी। बकायदा नाम लिखे जाएंगे और पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी।

10:09 AM, 27-Oct-2023

उमा भारती ने चुनाव प्रचार से बनाई दूरी

मध्य प्रदेश में 2003 में भाजपा को सत्ता के शिखर पर ले जाने वाली उमा भारती ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली हैं। वह शुक्रवार को हिमालय के लिए निकल जाएंगी। कुछ दिन बद्री-केदार पर रहेंगी। इस दौरान आत्मचिंतन करेंगी कि 2003 में लोगों के जिन सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस को ध्वस्त किया था, उनमें से कितने पूरे हुए। 

09:37 AM, 27-Oct-2023

पंजाब के मुख्यमंत्री का रोड शो हुआ फ्लॉप 

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान महाराजपुर विधानसभा से आप आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामजी पटेल का नामांकन भरवाने गुरुवार को नौगांव पहुंचे थे। जहां रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने शहर के मुसाफिर खाना चोराहे पर लोगों संबोधित किया। इस दौरान वे भाजपा सरकार पर गरजे। इसके बाद उनका रोड शो आगे बढ़ा लेकिन भीड़ कम होने से गल्ला मंडी में मुख्यमंत्री ने रॉड शो खत्म कर दिया। बता दें, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान महाराजपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए रामजी पटेल  का नामांकन भरवाने नौगांव आए हुए थे।

09:13 AM, 27-Oct-2023

खजुराहो से चित्रकूट के लिए रवाना होंगे पीएम 

स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे, जहां से वह चित्रकूट के लिए हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:55 मिनट पर रवाना होंगे। 1:40 मिनट पर मोदी चित्रकूट पहुंचेंगे, वे 1:45 मिनट पर रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन करेंगे। पीएम मोदी श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय भी पहुंचेंगे। इसके बाद जानकी कुंड अस्पताल (मध्य प्रदेश) परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी परिसर में ही स्थित नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।

09:07 AM, 27-Oct-2023

MP Election 2023: पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने भरा नामांकन

धार जिले की मनावर विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद रंजना बघेल ने बागी रुख अपना रखा है। उन्होंने गुरुवार को भाजपा व निर्दलीय रूप से दो नामांकन पत्र जमा किए। इस दौरान पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने मेला मैदान से शक्ति प्रदर्शन करते हुए मनावर नगर के प्रमुख मार्गों से समर्थकों के साथ विशाल रैली निकाली। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। 

08:11 AM, 27-Oct-2023

जो भाजपा की नाव में सवार है वही पार लगेगा: कैलाश विजयवर्गीय

वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे। यहां उन्होंने इस बात का भरोसा जताया कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर दो तिहाई बहुमत की सरकार भारतीय जनता पार्टी बनाने जा रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्यकर्ता बीजेपी की नाव पर सवार है, वही पार लगेगा बाकी की नाव डूब जाएगी। कैलाश विजयवर्गीय ने बैढ़न के रामलीला ग्राउंड पर एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया।

इस दौरान सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। विजयवर्गीय ने मंच से इस बात का ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी ही है जो प्रदेश में विकास कार्यों को गति दे सकती है। मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के बारे में कहा है कि अभी कोई भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और दावेदार नहीं है, जिसे विधायक चाहेंगे वही पार्टी के संविधान के मुताबिक मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होगा।

07:42 AM, 27-Oct-2023

MP Election 2023 Live: चित्रकूट के रघुवीर मंदिर में PM मोदी ने की पूजा, मफतलाल की 100वीं जयंती पर टिकट जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 अक्टूबर) को मध्यप्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी आएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे।

#Election #Liveचतरकट #क #रघवर #मदर #म #मद #न #क #पज #मफतलल #क #100व #जयत #पर #टकट #जर #क #Election #News #Live #Modi #Satna #Visit #Madhya #Pradesh #Vidhan #Sabha #Chunav #Congress #Bjp #Candidate #List

Share this Article