Mp Election 2023:चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, प्रियंका, खरगे, योगी, देवेंद्र फडणवीस झोंकेंगे पूरी ताकत – Mp Election 2023: Today Is The Last Day Of Election Campaign, Priyanka, Kharge, Yogi, Devendra Fadnavis Will G

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Mp Election 2023:चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, प्रियंका, खरगे, योगी, देवेंद्र फडणवीस झोंकेंगे पूरी ताकत – Mp Election 2023: Today Is The Last Day Of Election Campaign, Priyanka, Kharge, Yogi, Devendra Fadnavis Will G

Mp Election 2023:चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, प्रियंका, खरगे, योगी, देवेंद्र फडणवीस झोंकेंगे पूरी ताकत – Mp Election 2023: Today Is The Last Day Of Election Campaign, Priyanka, Kharge, Yogi, Devendra Fadnavis Will G
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/21/750×506/mp-election-2023_1697876764.png

MP Election 2023: Today is the last day of election campaign, Priyanka, Kharge, Yogi, Devendra Fadnavis will g

MP Election 2023
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को वादों, दावों, जनसभाओं और आरोप-प्रत्यारोप से रिझाने का बुधवार को अंतिम दिन है। बुधवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेता पूरी ताकत झोंकेंगे। इसके बाद दो दिन प्रदेश के नेता बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने पर जोर लगाएंगे। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है। 

आज योगी, सिंधिया, ईरानी की सभाएं

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वरिष्ठ नेता 15 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोकनगर, भोपाल व छिंदवाड़ा, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सतना, जबलपुर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दमोह व रायसेन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जबलपुर व बालाघाट, महाराष्ट्र्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस छिंदवाड़ा, रामलाल रौतेल एवं उत्तराखंड शासन के मंत्री सतपाल जी महाराज बालाघाट, बैतूल व धार की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। 

प्रियंका सीधी और दतिया में करेगी जनसभा 

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बैतूल जिले के आमला, भोपाल के बैरसिया और दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दतिया, सीधी और पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ कटनी जिले की विजयराघवगढ़, सिवनी जिले के केवलारी, बालाघाट जिले के लालबर्रा, वारासिवनी, छिंदवाड़ा जिले के जमई में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

शाम 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेंट 5:30 बजे मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किए जाने का प्रावधान है। इसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कंपार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।

यहां दोपहर 3 बजे तक ही होगा मतदान

प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान प्रक्रिया चलेगी। इसमें बालाघाट जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 108-बैहर (अ.ज.जा.), 109-लांजी और 110 -परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्र, मंडला जिले के 105-बिछिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के-47 मतदान केंद्रों पर, 107-मंडला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 मतदान केंद्रों तथा डिंडौरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-104 डिंडौरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

#Election #2023चनव #परचर #क #आज #अतम #दन #परयक #खरग #यग #दवदर #फडणवस #झकग #पर #तकत #Election #Today #Day #Election #Campaign #Priyanka #Kharge #Yogi #Devendra #Fadnavis

Share this Article