Mp Election:कहीं भाइयों का मुकाबला तो कहीं दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानें मध्य प्रदेश की हॉट सीटों का हाल – Political Equation Of Hot Seat Of Madhya Pradesh Assembly Election 2023

Mp Election:कहीं भाइयों का मुकाबला तो कहीं दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानें मध्य प्रदेश की हॉट सीटों का हाल – Political Equation Of Hot Seat Of Madhya Pradesh Assembly Election 2023
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/16/750×506/mathhaya-parathasha-vathhanasabha-canava-2023_1700147891.jpeg

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज मतदान होगा। कुल 5.6 करोड़ मतदाता चुनाव में उतरे 2,534 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वैसे तो सभी सीटें अपने आप में खास है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश की हॉट सीटों की है। 

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं मध्य प्रदेश की 23 हॉट सीटों के बारे में…। इन सीटों पर प्रमुख चेहरा कौन है? सीट चर्चा में क्यों? यहां पिछले तीन चुनाव में क्या नतीजे रहे हैं? आइये जनते हैं सब कुछ…




1. बुधनी

मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी है। यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा की तरफ से मैदान में हैं। वहीं सीएम के खिलाफ कांग्रेस ने रामायण सीरियल में हनुमान की भूमिका निभा चुके अभिनेता विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा को चुनाव लड़ाया है।

बुधनी विघानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शिवराज लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। पिछले तीन नतीजों की बात करें तो साल 2008 में इस क्षेत्र पर शिवराज सिंह ने भाजपा की टिकट पर 41,525 वोटों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2013 में शिवराज सिंह 84,805 वोटों के अंतर से जीतने में सफल रहे। पिछली बार यहां से मुख्यमंत्री 58,999 वोटों से विजयी हुए थे।  


2. छिंदवाड़ा 

बुधनी के बाद छिंदवाड़ा सीट दूसरी सबसे चर्चित सीट है। यहां कांग्रेस की ओर से पीसीसी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में हैं। वहीं भाजपा ने यहां विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है। विवेक छिंदवाड़ा में वर्तमान में पार्टी के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 

2008 में यहां से कांग्रेस के दीपक सक्सेना ने भाजपा के विवेक बंटी साहू को 3,444 वोटों से शिकस्त दी थी। 2013 में भाजपा की ओर से उतरे चौधरी चंद्रभान सिंह ने 24,778 वोटों से जीत दर्ज की थी। पिछले चुनाव में कांग्रेस के दीपक सक्सेना ने वापसी की थी और भाजपा प्रत्याशी को 14,547 वोटों से जीत हासिल की थी। 


3. दिमनी

राज्य की चर्चित सीटों में मुरैना जिले की दिमनी भी शुमार है। यहां से भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उतारकर यहां की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। वहीं विपक्षी कांग्रेस ने रवीन्द्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया है।

2008 में यहां से शिव मंगल सिंह तोमर को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर महज 256 वोटों से जीत मिली थी। 2013 में बलवीर सिंह दंडोतिया ने बहुजन समाज पार्टी को 2,106 वोटों से जीत दिलाई थी। पिछले चुनाव में 18,477 वोटों के अंतर से कांग्रेस के गिर्राज दंडोतिया को जीत मिली थी। 


4. दतिया 

इस सीट से भाजपा के तेजतर्रार नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं मिश्रा के सामने कांग्रेस ने राजेंद्र भारती को टिकट दिया है। 2008 में नरोत्तम मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी को 11,233 वोटों से जीत दिलाई थी। अगले चुनाव में उन्होंने दोबारा जीत दर्ज की और करीबी उम्मीदवार को 11,697 वोटों से हराया। पिछली बार यानी 2018 में मिश्रा की जीत का अंतर घट गया और उन्हें 2,656 वोटों से जीत मिली थी।


#Electionकह #भइय #क #मकबल #त #कह #दगगज #क #कसमत #दव #पर #जन #मधय #परदश #क #हट #सट #क #हल #Political #Equation #Hot #Seat #Madhya #Pradesh #Assembly #Election