Mp Election:करोड़पति विधायक 81 फीसदी, विधानसभा में महिलाओं की हिस्सेदारी 9%; जानें किस पार्टी में कितने दागी – Adr Report Of Criminal Background, Financial And Other Details Of Madhya Pradesh

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Mp Election:करोड़पति विधायक 81 फीसदी, विधानसभा में महिलाओं की हिस्सेदारी 9%; जानें किस पार्टी में कितने दागी – Adr Report Of Criminal Background, Financial And Other Details Of Madhya Pradesh

Mp Election:करोड़पति विधायक 81 फीसदी, विधानसभा में महिलाओं की हिस्सेदारी 9%; जानें किस पार्टी में कितने दागी – Adr Report Of Criminal Background, Financial And Other Details Of Madhya Pradesh

ADR Report of Criminal Background, Financial and other details of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के एलान के बाद राज्य में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। तमाम सियासी दल चुनाव प्रचार में जोर आजमाइश लगा रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने घोषणापत्र भी जारी कर दिया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस ने राज्य में क्रमश: 136 और 144 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। 

इस बीच एडीआर ने मौजूदा विधायकों का लेखा जोखा प्रकाशित किया। इसमें 230 सदस्यों वाली विधानसभा के सभी विधायकों के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि प्रदेश के 81 फीसदी विधायक ऐसे हैं जिनकी सम्पत्ति एक करोड़ से ज्यादा है। 

यह विश्लेषण 2018 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए उप-चुनावों से पहले उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हलफनामों पर आधारित है। कई विधायक ऐसे हैं जिन्होंने 2018 का चुनाव जीतने के बाद राजनीतिक दल बदल लिया। 






Share this Article