Modi:महिला किसान ड्रोन औैर जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की परियोजना शुरू, Pm बोले- आप जैसी महिलाएं… – Pm Modi Launches A Program To Increase The Number Of Jan Aushadi Kendras Update News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
5 Min Read

Modi:महिला किसान ड्रोन औैर जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की परियोजना शुरू, Pm बोले- आप जैसी महिलाएं… – Pm Modi Launches A Program To Increase The Number Of Jan Aushadi Kendras Update News
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/30/750×506/pm-modi_1701327405.jpeg

PM Modi launches a program to increase the number of Jan Aushadi Kendras update news

पीएम मोदी ने महिला किसान ड्रोन औैर जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की परियोजना की शुरुआत की।
– फोटो : एएनआई

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ के साथ ही देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की परियोजना की शुरुआत की। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के कार्यक्रम में भाग लिया। 

 

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने झारखंड के देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र को जनता के लिए समर्पित किया।

 

अच्छी दवाई और सस्ती दवाई…

पीएम मोदी ने कहा, ‘अच्छी दवाई और सस्ती दवाई ये बहुत बड़ी सेवा है। जितने लोग मुझे सुन रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि जनऔषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए। दवाइयों पर जो खर्चा पहले 12-13 हजार का होता था, वह जनऔषधि केंद्र की वजह से सिर्फ 2-3 हजार हो रहा है यानी 10 हजार रुपये आपकी जेब में बच रहे हैं।’







#Modiमहल #कसन #डरन #और #जन #औषध #कदर #क #सखय #बढन #क #परयजन #शर #बल #आप #जस #महलए.. #Modi #Launches #Program #Increase #Number #Jan #Aushadi #Kendras #Update #News