Meeting:पीएम के प्रधान सचिव ने जी 20 वर्चुअल समिट की तैयारियों की समीक्षा की, इन मुद्दों पर हुई चर्चा – Pk Mishra, Principal Secretary To Pm, Reviews Preparations For G20 Virtual Summit
पीके मिश्रा
– फोटो : Social Media
विस्तार
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने नई दिल्ली में हुई जी-20 की बैठक के दौरान जारी घोषणापत्र के कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष, जी-20 शेरपा, जी-20 के मुख्य समन्वयक और विदेश मंत्रालय, आर्थिक मामलों के विभाग और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में, संबंधित मंत्रालयों के नेतृत्व में सात वेबिनार की एक शृंखला आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया है और सभी संबंधित विभागों को इसमें शामिल किया जाएगा। ये वेबिनार (i) मजबूत, सतत, संतुलित और समावेशी विकास, (ii) सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर प्रगति में तेजी लाना, (iii) सतत भविष्य के लिए हरित विकास संधि, (iv) 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान, (v) तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, (vi) महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास, और (vii) आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग का मुकाबला करने के विषयों पर प्रस्तावित हैं।
पीएम के प्रधान सचिव ने बैठक के दौरान आगामी जी 20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा की, जो नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा अपनी टिप्पणी में प्रस्तावित एक पहल है। यह पहली बार है कि कोई देश मुख्य शिखर सम्मेलन के बाद इस तरह के आभासी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, प्रधान सचिव ने सभी सदस्य-राज्यों और अतिथि देशों को सूचना के त्वरित प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के दौरान, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रमुख सचिव को दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट की तैयारियों के बारे में जानकारी दी, जो नवंबर 2023 में आयोजित होने वाला है।
बैठक में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं की ओर से की गई घोषणाओं के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने और विकास व कल्याण में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया।