Mathura Fire:पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, मच गई भगदड़, पुलिसकर्मी समेत 12 झुलसे; कई की हालत गंभीर – Fire Broke Out In Firecracker Market In Mathura Many People Including A Policeman Got Burnt
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/12/750×506/fire_1699784077.jpeg
मथुरा के पटाखा बाजार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राय कस्बा में लगे अस्थायी पटाखा बाजार में दीपावली के दिन दोपहर में भीषण आग लग गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थायी पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। दीपावली के दिन दोपहर में लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई। भारी मात्रा में इस बाजार में आतिशबाजी होने के चलते बड़ा हादसा हो गया और करीब 15 दुकानों पर बिक्री के लिए साजे लाखों रुपये के पटाखे फटने लगे।
#Mathura #Fireपटख #बजर #म #लग #भषण #आग #मच #गई #भगदड #पलसकरम #समत #झलस #कई #क #हलत #गभर #Fire #Broke #Firecracker #Market #Mathura #People #Including #Policeman #Burnt