Mahua Moitra:आज आचार समिति के सामने पेश होगीं महुआ मोइत्रा, पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में होगी पूछताछ – Mahua Moitra Appearing Before Parliamentary Ethics Committee In Cash For Questions Row News Updates
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/16/750×506/mahua-moitra_1697437287.jpeg
Mahua Moitra
– फोटो : Social Media
विस्तार
लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा आज संसद की आचार समिति के सामने पेश होंगी। महुआ की पेशी से पहले बुधवार को गृह, विदेश और आईटी मंत्रालय ने कमेटी को अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें आईटी मंत्रालय ने सांसद की आईडी दुबई में 49 बार लॉग-इन होने की पुष्टि की है।
कमेटी ने गृह मंत्रालय से तृणमूल सांसद की पांच साल के दौरान विदेश दौरे और विदेश मंत्रालय ने इस दौरान उनकी गतिविधियों की जानकारी मांगी थी। दोनों मंत्रालयों ने इससे संबंधित रिपोर्ट दे दी है। अब इन सूचनाओं के आधार पर कमेटी तृणमूल सांसद से पूछताछ करेगी। कमेटी संभवत: इस रिपोर्ट के बाद अपनी सिफारिश लोकसभा स्पीकर को भेज देगी।
जिरह करने की मांगी अनुमति
महुआ ने लिखा, मैं रिकॉर्ड पर रखना चाहती हूं कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए मैं हीरानंदानी से जिरह करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहती हूं। जिरह का अवसर दिए बिना पूछताछ अधूरी और अनुचित होगी।
#Mahua #Moitraआजआचर #समत #क #समन #पश #हग #महआ #मइतरपस #लकर #सवल #पछन #क #ममल #म #हग #पछतछ #Mahua #Moitra #Appearing #Parliamentary #Ethics #Committee #Cash #Questions #Row #News #Updates