Mahua Moitra:‘अपराध से जुड़े मामले पैनल के क्षेत्राधिकार से बाहर’, सुनवाई से पहले मोइत्रा ने लिखा पत्र – Mahua Moitra Writes Day Before Hearing Panels Don’t Have Criminal Jurisdiction

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Mahua Moitra:‘अपराध से जुड़े मामले पैनल के क्षेत्राधिकार से बाहर’, सुनवाई से पहले मोइत्रा ने लिखा पत्र – Mahua Moitra Writes Day Before Hearing Panels Don’t Have Criminal Jurisdiction

Mahua Moitra:‘अपराध से जुड़े मामले पैनल के क्षेत्राधिकार से बाहर’, सुनवाई से पहले मोइत्रा ने लिखा पत्र – Mahua Moitra Writes Day Before Hearing Panels Don’t Have Criminal Jurisdiction
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/16/750×506/mahua-moitra_1697437287.jpeg

Mahua Moitra Writes Day Before Hearing Panels Don't Have Criminal Jurisdiction

Mahua Moitra
– फोटो : Social Media

विस्तार


संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा दो नवंबर को लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश होंगी। इससे पहले टीएमसी सांसद ने मामले की जांच कर रही समिति पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि आचार समिति के पास कथित अपराध के आरोपों की जांच करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कल समिति के सामने पेश होने पर उन्हें जवाब देंगी।

समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर को लिखे एक पत्र में मोइत्रा ने दावा किया कि इस शक्ति के अभाव को हमारे देश के संस्थापकों ने जानबूझकर इस तरह से रखा ताकि सरकार द्वारा समितियों के दुरुपयोग को रोका जा सके। उन्होंने मामले में लगाए गए आरोपों पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से जिरह करने की भी अपनी मांग दोहराई। 

बता दें, कारोबारी हीरानंदानी ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने दुबई से सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल किया।







#Mahua #Moitraअपरध #स #जड #ममल #पनल #क #कषतरधकर #स #बहर #सनवई #स #पहल #मइतर #न #लख #पतर #Mahua #Moitra #Writes #Day #Hearing #Panels #Dont #Criminal #Jurisdiction

Share this Article