Mahoba :मारपीट में नामजद लोगों ने सिपाही की रायफल छीन की फायरिंग, मुठभेड़ में दो आरोपी और तीन पुलिसकर्मी घायल – Mahoba: Constable’s Rifle Snatched And Firing

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Mahoba :मारपीट में नामजद लोगों ने सिपाही की रायफल छीन की फायरिंग, मुठभेड़ में दो आरोपी और तीन पुलिसकर्मी घायल – Mahoba: Constable’s Rifle Snatched And Firing

Mahoba :मारपीट में नामजद लोगों ने सिपाही की रायफल छीन की फायरिंग, मुठभेड़ में दो आरोपी और तीन पुलिसकर्मी घायल – Mahoba: Constable’s Rifle Snatched And Firing
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/01/750×506/1_1698777117.jpeg

Mahoba: Constable's rifle snatched and firing

घायल पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


थाना पनवाड़ी के नकरा-आफतपुरा बस स्टैंड के पास बस से कुचलकर छात्र की मौत के बाद जाम लगाने वाले लोगों द्वारा दरोगा से मारपीट किए जाने के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को पकड़कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाते समय सिपाही की बंदूक छीनकर भागे आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी जबकि दरोगा व दो सिपाही घायल हो गए। सभी को सीएचसी पनवाड़ी में भर्ती कराया गया। दोनों आरोपियों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

आफतपुरा निवासी 13 वर्षीय छात्र प्रिंस को सोमवार की शाम पांच बजे साइकिल से जाते समय रोडवेज बस ने टक्कर मारकर कुचल दिया था। छात्र की मौके पर मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दरोगा से मारपीट करते हुए पुलिस को खदेड़ दिया था। इस मामले में पांच नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने देर शाम आरोपी परशुराम, मोनू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्हें डॉक्टरी परीक्षण के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल लाया जा रहा था। दो आरोपी सरकारी वाहन में सवार थे जबकि तीन आरोपियों को कार से लाया जा रहा था।

पनवाड़ी से निकलते ही नेहरू इंटर कॉलेज के पास सरकारी वाहन में सवार परशुराम और मोनू लघुशंका के लिए वाहन रुकवाते हुए पुलिसकर्मी की रायफल छीनकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जबाव में पुलिसकर्मियों ने भी फायर झोंके। पैर में गोली लगने से आरोपी परशुराम व मोनू घायल हो गए जबकि एसआई सुरेंद्र, सिपाही अंकित और मिथुन को भी चोटें आईं। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता का कहना है कि छात्र की मौत के बाद जाम लगाए अराजकतत्वों ने दरोगा के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आज सभी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया रहा था। रास्ते में दो आरोपियों ने लघु शंका की बात कहते हुए उतरे और पुलिसकर्मी की रायफल छीनकर फायर किया। जबाव में पुलिस ने कार्रवाई की। जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। दोनों को सीएचसी ले जाया गया है। पकड़ने के दौरान एक दरोगा और दो सिपाही मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#Mahoba #मरपट #म #नमजद #लग #न #सपह #क #रयफल #छन #क #फयरग #मठभड #म #द #आरप #और #तन #पलसकरम #घयल #Mahoba #Constables #Rifle #Snatched #Firing

Share this Article