Maharashtra:’यह पूरी तरह से फर्जी है’, शरद पवार को Obc बताने वाले पत्र पर सुप्रिया सुले ने कही यह बात – Supriya Sule Termed The Caste Certificate Declaring Sharad Pawar As Obc Fake

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Maharashtra:’यह पूरी तरह से फर्जी है’, शरद पवार को Obc बताने वाले पत्र पर सुप्रिया सुले ने कही यह बात – Supriya Sule Termed The Caste Certificate Declaring Sharad Pawar As Obc Fake

Maharashtra:’यह पूरी तरह से फर्जी है’, शरद पवार को Obc बताने वाले पत्र पर सुप्रिया सुले ने कही यह बात – Supriya Sule Termed The Caste Certificate Declaring Sharad Pawar As Obc Fake
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/14/750×506/supriya-sule_1686739157.jpeg

Supriya Sule termed the caste certificate declaring Sharad Pawar as OBC fake

सुप्रिया सुले (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एनसीपी प्रमुख शरद पवार के जुड़े कथित जाति प्रमाण पत्र को लेकर बवाल हो रहा है। इसी बीच एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने उनकी जाति को ओबीसी बताने वाले प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया। बता दें शरद पवार से जुड़ा एक फर्जी ओबीसी जाति प्रमाण पत्र वायरल हो रहा था। मराठा आरक्षण विवाद के बीच यह दावा किया जा रहा है कि शरद पवार ओबीसी जाति से ताल्लुक रखते हैं। 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुप्रिया सुले ने कहा, आजकल इस तरह के फर्जी प्रमाण पत्र जमकर वायरल हो रहे हैं। शरद पवार से जुड़ा यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है। सुले ने कहा, उन्हें संदेह है कि जब शरद पवार स्कूल में थे तब मार्कशीट और स्कूल छोड़ने के प्रमाणपत्र भी अंग्रेजी में छपते थे या नहीं।

बीते शनिवार को बारामती में एक कार्यक्रम में शरद पवार शारीरिक रूप से असहज दिखे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सुले ने कहा, शरद पवार थोड़ा अस्वस्थ थे। डॉक्टरों ने उनकी जांच की है। मुझे लगता है कि लोगों की दुआओं और प्रेम के कारण उनके स्वास्थ्य में सुधार आने लगा है। 






#Maharashtraयह #पर #तरह #स #फरज #ह #शरद #पवर #क #Obc #बतन #वल #पतर #पर #सपरय #सल #न #कह #यह #बत #Supriya #Sule #Termed #Caste #Certificate #Declaring #Sharad #Pawar #Obc #Fake

Share this Article