Madhya Pradesh Election:मतदाताओं के मन की बात जाननी है? आइए अमर उजाला के साथ देखिए सत्ता का संग्राम – Mp Election 2023 Satta Ka Sangram In Indore Chai Par Charcha Coverage Update In Hindi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/10/750×506/satta-ka-sangram-in-indore_1699556415.jpeg
इंदौर में ‘सत्ता का संग्राम’
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश…हिंदुस्तान का दिल, जहां सीटें हैं 230 और मतदाता हैं 5.61 करोड़। इन्हीं वोटरों के मन की बात जानने के लिए अमर उजाला डॉट कॉम ने मध्य प्रदेश से अपना विशेष चुनावी रथ शुरू किया था ‘सत्ता का संग्राम’। वही ‘सत्ता का संग्राम’ जो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी खासा चर्चा में रहा था। मध्य प्रदेश में इसकी शुरुआत बुधवार 25 अक्तूबर को मुरैना से हुई थी। यह चुनावी रथ तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर मध्य प्रदेश की 120 से ज्यादा सीटों को कवर कर चुका है। इसका आखिरी पड़ाव आज मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में है।
राजस्थान में भी इसी तरह ‘सत्ता का संग्राम’ चल रहा है। ‘सत्ता का संग्राम’ की संकल्पना अपने आप में विशेष तरह की है। इसके तहत अमर उजाला की डिजिटल टीम सुबह ‘चाय पर चर्चा’ कर जनता के मन की बात जानने की कोशिश करती है। चुनावों में युवा वोटरों की अहम भूमिका को देखते हुए ‘युवाओं की बात’ को जगह दी जाती है और उनसे जुड़े मुद्दों को जानने की कोशिश होती है। इसके बाद ‘आधी आबादी की सोच’ में महिला वोटरों से बातचीत की जाती है। रोजाना शाम पांच बजे स्थानीय नेताओं के साथ लाइव चर्चा होती है। ये सभी शो अमर उजाला के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/c/amarujala और साथ ही फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Amarujala पर देखे जा सकते हैं।
प्रमुख सीटों पर प्रत्याशियों से चर्चा
सत्ता का संग्राम चुनावी रथयात्रा के जरिये न केवल प्रमुख सीटों की जमीनी हकीकत को जाना, वहां के प्रतिनिधियों के विचारों को भी आप तक पहुंचाया। जैसे-जैसे रथ के पहिये घूमे, दोनों ही राज्यों में राजनीति ने भी करवट बदली। टिकट घोषित हो रहे थे। बागी बगावत की मशाल जला रहे थे। फिर नाम वापसी का दिन भी आया। कुछ बगावत की मशालों को बुझा दिया गया। कुछ नेताओं ने खुद ही अपनी मशाल पर पानी डाल दिया। मध्य प्रदेश में चुनावी सभाओं का माहौल गरमाया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और फिर योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती जैसी नेता चुनावी समर में अपने घोड़े दौड़ा रहे हैं।
हम हर पार्टी की छोटी-बड़ी रैली, सभा, रोड शो से जुड़ी पल-पल की खबरें भी आप तक पहुंचा रहे हैं। इसके लिए आप विजिट करें अमर उजाला के चुनाव कवरेज से जुड़ा विशेष पेज.
#Madhya #Pradesh #Electionमतदतओ #क #मन #क #बत #जनन #ह #आइए #अमर #उजल #क #सथ #दखए #सतत #क #सगरम #Election #Satta #Sangram #Indore #Chai #Par #Charcha #Coverage #Update #Hindi