Lucknow News :आजम खां से मिलने जेल जाएंगे अजय राय, बोले- उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस साथ है – Lucknow News: Ajay Rai Will Go To Jail To Meet Azam Khan
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/03/750×506/ajaya-raya_1683110546.jpeg

अजय राय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपनी टीम के साथ बृहस्पतिवार को सीतापुर जेल में सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस लगातार अल्पसंख्यक नेताओं को जोड़ने के अभियान में लगी है। अजय राय की यह मुलाकात भी उसी कड़ी से जोड़ कर देखी जा रही है। हालांकि अजय राय का कहना है कि भाजपा सरकार ने गलत तरीके से आजम खां पर निशाना साधना शुरू किया है। ऐसे में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक वरिष्ठ नेता के साथ हुए उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस खड़ी है। आजम खां के साथ अन्याय हो रहा है।
#Lucknow #News #आजम #ख #स #मलन #जल #जएग #अजय #रय #बल #उतपडन #क #वरध #म #कगरस #सथ #ह #Lucknow #News #Ajay #Rai #Jail #Meet #Azam #Khan