Landslide In Uttarkashi:यमुनोत्री Nh पर निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, 25 से ज्यादा मजदूर फंसे होने की सूचना – Landslide In Tunnel Under Construction On Yamunotri Nh In Uttarkashi Many Workers Trapped
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/12/750×506/utatarakasha-ma-naramanaethhana-saraga-thhasa_1699763354.jpeg

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग धंसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन हुआ है। सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर 25 से ज्यादा मजूदर फंसे हैं। जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इसकी पुष्टि की है। भले अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुरंग के अंदर कुल कितने श्रमिक फंसे हैं। कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं।
#Landslide #Uttarkashiयमनतर #पर #नरमणधन #सरग #म #भसखलन #स #जयद #मजदर #फस #हन #क #सचन #Landslide #Tunnel #Construction #Yamunotri #Uttarkashi #Workers #Trapped