Koffee With Karan 8:खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज, करण के शो की पहली झलक आई सामने – Koffee With Karan 8 Ranveer Singh Reveals He Was Secretly Engaged To Deepika Padukone Watch Leaked Promo

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Koffee With Karan 8:खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज, करण के शो की पहली झलक आई सामने – Koffee With Karan 8 Ranveer Singh Reveals He Was Secretly Engaged To Deepika Padukone Watch Leaked Promo

Koffee With Karan 8:खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज, करण के शो की पहली झलक आई सामने – Koffee With Karan 8 Ranveer Singh Reveals He Was Secretly Engaged To Deepika Padukone Watch Leaked Promo
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/23/750×506/thapaka-pathakanae-ranaevara-saha_1698032827.jpeg

Koffee with Karan 8 Ranveer Singh reveals he was secretly engaged to Deepika Padukone Watch leaked promo

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का हर सीजन किसी न किसी कारण सुर्खियों में छाया रहता है। जल्द ही शो का सीजन 8 ऑनएयर होने वाला है। खबर के मुताबिक करण के शो के पहले मेहमान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह होंगे। शो का पहला प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है। जिसमें दीपिका और रणवीर करण के शो में नजर आ रहे हैं। बी-टाउन के इस स्टार कपल को एक साथ देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। शो में दीपिका और रणवीर खुस जुड़े कई राज से पर्दा हटाने वाले हैं।

कपल ने 2015 में रचाई गुपचुप सगाई

‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के सामने आए प्रोमो वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह खुद से जुड़े एक बड़े राज से पर्दा उठाते नजर आ रहे हैं। इस स्टार कपल ने साल 2015 में सगाई कर ली थी। दीपिका-रणवीर ने करण के शो में बताया कि उन दोनों ने वर्ष 2015 में गुपचुप सगाई कर ली थी। 

Sumona Chakravarti: दुर्गा पूजा में ‘भूरी’ ने झूमकर किया धुनुची डांस, एक्ट्रेस ये रूप देख फंटी रह जाएंगी आंखें

ब्लैक आउटफिट में नजर आए दीपवीर

सामने आए प्रोमो वीडियो में करण जौहर को रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है। शो के प्रोमो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, करण जौहर ने भी ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। इसके साथ ही कॉफी विद करण सीजन 8 का सेट भी ब्लैक और व्हाइट कलर का रखा गया है। करण जौहर ने जब दीपिका और रणवीर को स्मोकिंग हॉट कहा तो जवाब में रणवीर सिंह ने कहा- थैंक्स ठर्की अंकल। रणवीर के जवाब पर करण खामोश दिखे।

ऋतिक के साथ केमिस्ट्री पर क्या बोलीं दीपिका

वीडियो में दीपिका पादुकोण यह बता रही हैं कि उनकी सबसे बेस्ट केमिस्ट्री अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ है। दीपिका से जब करण जौहर ने यह पूछा कि उनके पति रणवीर सिंह के अलावा उनकी सबसे बेस्ट केमिस्ट्री किस अभिनेता के साथ है। इस पर दीपिका ने कहा कि उनकी केमिस्ट्री ऋतिक रोशन के साथ सबसे अच्छी है, जिसे सभी लोग बड़ी बेसब्री के साथ देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि दीपिका और ऋतिक की जोड़ी फिल्म ‘फाइटर’ में देखने को मिलेगी। 

रोशन परिवार में हुई सबा आजाद की एंट्री, तस्वीरें वायरल

 

#Koffee #Karan #8खलग #दपकरणवर #क #सकरट #सगई #क #रज #करण #क #श #क #पहल #झलक #आई #समन #Koffee #Karan #Ranveer #Singh #Reveals #Secretly #Engaged #Deepika #Padukone #Watch #Leaked #Promo

Share this Article