Kartik Aaryan:कार्तिक आर्यन ने किया कांग्रेस पार्टी का प्रचार? वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश – Kartik Aaryan Chandu Champion Actor Reats To Morphed And Fake Video Endorsing Congress Election Campaign In Mp

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Kartik Aaryan:कार्तिक आर्यन ने किया कांग्रेस पार्टी का प्रचार? वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश – Kartik Aaryan Chandu Champion Actor Reats To Morphed And Fake Video Endorsing Congress Election Campaign In Mp

Kartik Aaryan:कार्तिक आर्यन ने किया कांग्रेस पार्टी का प्रचार? वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश – Kartik Aaryan Chandu Champion Actor Reats To Morphed And Fake Video Endorsing Congress Election Campaign In Mp
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/17/750×506/karataka-aarayana_1676629705.jpeg

लोगों के दिलों में अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स के जरिए खास जगह बनाने वाले कार्तिक आर्यन का नाम अक्सर किसी न किसी कारण से फैंस की जुबान पर रहता है। जहां एक तरफ वह अपनी आगामी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इन दिनों कार्तिक आर्यन एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्मों के साथ ही तरह-तरह के विज्ञापन करने वाले अभिनेता इस वायरल एड में मध्य प्रदेश सरकार को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस विज्ञापन में कितनी सच्चाई है यह अभिनेता ने हमें खुद ही बता दिया है। चलिए जानते हैं इस मुद्दे पर क्या बोले कार्तिक आर्यन… 



आखिरी बार ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आए कार्तिक आर्यन फिल्मों के अलावा ब्रैंड एनड्रोसमेंट करके भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। लेकिन टेक्नोलॉजी के इस जमाने में सेलेब्स के चेहरे का इस्तेमाल करके कई बार फेक वीडियो में भी बनाए जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कार्तिक आर्यन का कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करने वाला विज्ञापन इसी बात का सबूत है। यह हम नहीं बल्कि अभिनेता ने खुद बताया है। इस विज्ञापन की सच्चाई के बारे में कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर बताया। 


कार्तिक आर्यन को हाल ही में एक वीडियो में देखा गया था, जिसमें उन्हें आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और पार्टी के सीएम उम्मीदवार कमल नाथ का समर्थन करते हुए दिखाया गया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक का यह वीडियो मॉर्फ्ड है और इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने किया है। सच्चाई यह है कि यह वीडियो ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ द्वारा एक महीने पहले आईसीसी मेंन क्रिकेट विश्व कप 2023 अभियान को प्रमोट करने के लिए बनाया गया था।

Chef Vikas Khanna: रोटी मैं सबसे तेज बेलता था, 11 साल की उम्र में इस शहर में लगा लिया था छोले भटूरे का ठेला


वीडियो की सच्चाई लोगों को बताते हुए और इस मॉर्फ्ड वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कार्तिक ने एक्स पर लिखा,’यह डिज्नी+हॉटस्टार का असली विज्ञापन है, बाकी सब नकली है।’ पोस्ट के साथ कार्तिक ने एक उस विज्ञापन का वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। 


वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन को अगली बार ‘चंदू चैंपियन’ में देखा जाएगा। यह फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित है और अगले साल 14 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म से पहली बार कबीर खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है, जो 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान घायल हो गए थे।

Monday Box Office Report: कंगना की ‘तेजस’ ने टेके घुटने, ‘लियो’-’12वीं फेल’ ने भी सोमवार को की महज इतनी कमाई

 



#Kartik #Aaryanकरतक #आरयन #न #कय #कगरस #परट #क #परचर #वयरल #वडय #क #सचचई #जनकर #उड #जएग #हश #Kartik #Aaryan #Chandu #Champion #Actor #Reats #Morphed #Fake #Video #Endorsing #Congress #Election #Campaign

Share this Article