Karnataka:cm बदलने की चर्चाएं तेज, तमाम नेता ठोक रहे अपनी दावेदारी; मंत्री परमेश्वर ने जताई यह इच्छा – Karnataka Home Minister Parameshwara Says That Wish To Become Cm If Luck Is On My Side
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/18/750×506/siddaramaiah_1697632345.jpeg

सिद्धारमैया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कर्नाटक में सीएम बदलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। तमाम कांग्रेस मंत्री खुद के सीएम बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। शुक्रवार को सिद्धारमैया सरकार में मंत्री एन राजन्ना के बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे दी है।
तुमकुरु के जिला मुख्यालय शहर के एक कार्यक्रम में एन राजन्ना ने गृह मंत्री जी. परमेश्वर से संबंध में कहा, अगर भाग्य उनके पक्ष में है तो शीर्ष पद पर वे आसीन हो सकते हैं। परमेश्वर आज गृह मंत्री हैं। भविष्य में कुछ भी हो सकता है। मेरा मानना है कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री बनने का उनके पास सौभाग्य है। इसमें कोई संदेह नहीं है।
राजन्ना ने कहा, अगर जी. परमेश्वर मुख्यमंत्री बनते हैं तो हम सभी को मुख्यमंत्री बनने का अहसास होगा।
#WATCH | Former Karnataka Minister & BJP leader KS Eshwarappa on Bengaluru says, “Siddaramaiah says he will be the CM for the whole 5-year tenure. Deputy CM is saying that such decisions are taken by the party’s national leaders. There is a lot of difference of opinion between… pic.twitter.com/9AWiSdfNF6
— ANI (@ANI) November 3, 2023
#Karnatakacm #बदलन #क #चरचए #तज #तमम #नत #ठक #रह #अपन #दवदर #मतर #परमशवर #न #जतई #यह #इचछ #Karnataka #Home #Minister #Parameshwara #Luck #Side