Kabir Pahwa Interview:मिलिए ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ के यमन शास्त्री से, परेश रावल से सीखे अभिनय के सबक – Shastry Viruddh Shastry Kabir Pahwa Interview Actor Shared His Experience Working With Paresh Rawal

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Kabir Pahwa Interview:मिलिए ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ के यमन शास्त्री से, परेश रावल से सीखे अभिनय के सबक – Shastry Viruddh Shastry Kabir Pahwa Interview Actor Shared His Experience Working With Paresh Rawal
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/05/750×506/kabra-pahava_1699197898.jpeg

बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ में वैसे तो परेश रावल, मिमी चक्रवर्ती, नीना कुलकर्णी, मनोज जोशी और शिव पंडित जैसे कलाकारों ने तारीफ करने लायक काम किया ही है, इस फिल्म के जरिये पहली बार बड़े परदे पर उतरे बाल कलाकार कबीर पाहवा का काम इस फिल्म में कमाल है। उनका किरदार ही इस फिल्म की धुरी है और संगीतज्ञ मनोहर शास्त्री के पोते यमन शास्र्ती के रूप में उनका अभिनय अद्भुत है। खासतौर से फिल्म के अंतिम दृश्य में जब वह मंच पर अपने दादा के साथ शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करते दिखते है।




23 दिसंबर 2016 को गुरुग्राम (गुड़गांव) में जन्मे कबीर पाहवा फिल्म ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ से बाल कलाकार के तौर पर हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता परेश रावल के साथ काम करने का मौका मिला है। अमर उजाला से खास बातचीत के दौरान कबीर पाहवा ने फिल्म ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ में परेश रावल के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात की। वह कहते हैं, ‘परेश रावल सर के साथ काम करने ही बड़े सौभाग्य की बात है। उनके साथ काम करके बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने मुझे अच्छे से एक्टिंग करनी सिखा दी। उन्होंने मेरे पापा राजीव पाहवा से कहा कि कैसे मुझे आगे की तैयारी करनी है। वह कहते थे कि अभी से मेहनत करेगा तो बहुत आगे जाएगा, उनकी यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी।’ 


कबीर पाहवा को परेश रावल की फिल्म ‘फेरा फेरी’ बहुत पसंद हैं। वह कहते हैं, ‘जब परेश रावल सर से पहली बार शूटिंग के दौरान मिला तो मुझे उनकी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के उनके एक एक डायलॉग याद आने लगे। उनके सामने ही मैं उनके किरदार की नकल करके उनके डायलॉग सुनाता था तो वह खूब जोर से हंसते थे और बोलते थे कि दोबारा सुनाओ। मनोज जोशी सर भी खूब हंसते थे। परेश रावल सर ने  शूटिंग के दौरान मेरा बहुत ही ख्याल रखा। उनके साथ जब सीन होता था तब शॉट से पहले वह मुझे समझाते थे कि डायलॉग कैसे बोलना है।’


कबीर पाहवा गुरुग्राम के वेगा स्कूल में अभी पहली कक्षा में पढ़ रहे हैं। वह कहते हैं, ‘तीन साल की उम्र से ही मैं कुछ न कुछ एक्टिंग एक्टिविटी करता था। लोगों ने पापा मम्मी को सलाह दिया कि मुझे एक्टिंग के लिए कोशिश करनी चाहिए। फिर मैं दिल्ली में ही ऑडिशन देने लगा। फिल्म ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ में भी मुझे ऑडिशन के माध्यम से ही काम मिला था। मैने डेटॉल, टाटा साल्ट जैसे बहुत सारे कमर्शियल एड भी किए हैं। मेरी एक और फिल्म ‘ओपियम’ रिलीज होने वाली है। जिसमे मैने एक गरीब मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया है जो एक हिंदू दोस्त की मदद करता है।’


कबीर पाहवा हिंदी सिनेमा के सितारे सलमान खान और शाहरुख खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह कहते हैं, ‘मैंने शाहरुख खान सर की फिल्म जवान देखी है, मुझे वह फिल्म बहुत अच्छी लगी। पहली बार मैने ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर थियेटर में देखी थी। मुझे वह फिल्म इस लिए बहुत अच्छी लगी थी क्योंकि उस फिल्म में ऋतिक रोशन सर का नाम कबीर है। पहली बार पर्दे पर अपने नाम को देखकर लगा कि मेरे नाम कुछ तो बात है।


#Kabir #Pahwa #Interviewमलए #शसतर #वरदध #शसतर #क #यमन #शसतर #स #परश #रवल #स #सख #अभनय #क #सबक #Shastry #Viruddh #Shastry #Kabir #Pahwa #Interview #Actor #Shared #Experience #Working #Paresh #Rawal