Jio Cinema:जियो सिनेमा एप पर अब बच्चों के मनोरंजन की भरमार, तीन हजार घंटे से बचपन होगा मालामाल – Jio Cinema Announces New Channel Kids And Family Its Offering With Addition Of 3000 Hours Of Kids Content
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/16/750×506/jaya-sanama_1700138589.jpeg
जियो सिनेमा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
भारत में बच्चों के ऑन लाइन मनोरंजन को बड़ा बढ़ावा देने के लिए जियो सिनेमा ने ‘किड्स एंड फैमिली’ चैनल की घोषणा की है जिसमें पूरी दुनिया के साथ भारतीय आईपी की टून फ्रेंचाइजी की 3000 घंटे से अधिक के कंटेंट को शामिल किया गया है। ‘किड्स एंड फैमिली’ के तहत बच्चों के साथ-साथ हर उम्र के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लोकप्रिय सीरीज शामिल किए गए हैं। इन सीरीज को देखने के लिए जियो सिनेमा ने एक प्रोफाइल अकाउंट क्रिएट करने की सहूलियत भी दी है जिसके माध्यम से माता-पिता यह जान सकते हैं कि उनके बच्चे क्या देख रहे हैं।
#Jio #Cinemaजय #सनम #एप #पर #अब #बचच #क #मनरजन #क #भरमर #तन #हजर #घट #स #बचपन #हग #मलमल #Jio #Cinema #Announces #Channel #Kids #Family #Offering #Addition #Hours #Kids #Content