Javed Akhtar:भगवान राम और सीता को जावेद अख्तर ने बताया सांस्कृतिक विरासत, स्टेज से लगाए ‘जय सिया राम’ के नारे – Javed Akhtar Lyricist Says Rama And Sita Are Not Just God And Goddess They Are Cultural Heritage Of India

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Javed Akhtar:भगवान राम और सीता को जावेद अख्तर ने बताया सांस्कृतिक विरासत, स्टेज से लगाए ‘जय सिया राम’ के नारे – Javed Akhtar Lyricist Says Rama And Sita Are Not Just God And Goddess They Are Cultural Heritage Of India
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/10/11/750×506/javatha-akhatara_1665504219.jpeg

Javed Akhtar lyricist says Rama And sita are Not Just God and Goddess they are Cultural Heritage of India

जावेद अख्तर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अपने विवादित बोल और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जावेद अख्तर अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं, लेकिन हाल ही में गीतकार ने राम भगवान और सीता माता पर  अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि राम और सीता सिर्फ भगवान ही नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत हैं। चलिए जानते हैं दिवाली के इतने नजदीक आकर भगवान राम कर क्या बोले जावेद साहब…

जावेद अख्तर को है इस बात का गर्व

कवि और गीतकार जावेद अख्तर ने गुरुवार को एक इवेंट में कहा कि भगवान राम और सीता न केवल हिंदू देवी-देवता हैं बल्कि उन्हें भारत की सांस्कृतिक विरासत कहा जा सकता है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए अख्तर ने कहा कि रामायण भारत की सांस्कृतिक विरासत है और उन्हें राम और सीता की भूमि पर पैदा होने पर गर्व है। 

Deepika Padukone: ‘ओम शांति ओम’ के 16 साल पूरे होने के जश्न में डूबीं दीपिका, खास तरीके से फैंस का जताया आभार

भारत की संपत्ति हैं राम-सीता

जावेद अख्तर ने कहा, ‘राम और सीता केवल हिंदू देवी-देवता नहीं हैं। यह भारत की सांस्कृतिक विरासत है। हालांकि मैं नास्तिक हूँ फिर भी मैं राम और सीता को इस देश की संपत्ति मानता हूं इसलिए मैं यहां आया हूं। रामायण हमारी सांस्कृतिक विरासत है। यह आपकी रुचि का विषय है। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं राम और सीता की भूमि पर पैदा हुआ हूं, जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम की बात करते हैं तो राम और सीता ही याद आते हैं। तो, आज से जय सियाराम।’ गीतकार ने लोगों से ‘जय सिया राम’ के नारे लगाने के लिए भी कहा।

Sharon Staone: शेरोन स्टोन ने सोनी पिक्चर्स के पूर्व हेड पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कई वर्षों बाद किया खुलासा

लगे जय सिया राम के नारे

इस इवेंट में जावेद अख्तर ने लखनऊ में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि लोग एक-दूसरे का अभिवादन वहां पर ‘जय सिया राम’ कहकर किया करते थे। वह बोले, ‘मैं लखनऊ से हूं। बचपन में मैं ऐसे लोगों को देखता था जो अमीर थे वह गुड मॉर्निंग कहते थे, लेकिन सड़क से गुजरता हुआ एक आम आदमी कहता था, जय सिया राम। इसलिए सीता और राम को अलग-अलग सोचना पाप है। सिया राम शब्द प्रेम और एकता का प्रतीक है। सिया और राम तो एक ने ही अलग किए। उसका नाम रावण था। तो जो अलग करेगा वह रावण होगा। तो आप मेरे साथ तीन बार जय सिया राम का जाप करें। आज से जय सिया राम बोलें।’

Katrina Kaif: नागार्जुन-शिवा राजकुमार के साथ फिल्म में काम करेंगी कटरीना कैफ? वायरल फोटो का सच कर देगा हैरान

#Javed #Akhtarभगवन #रम #और #सत #क #जवद #अखतर #न #बतय #ससकतक #वरसत #सटज #स #लगए #जय #सय #रम #क #नर #Javed #Akhtar #Lyricist #Rama #Sita #God #Goddess #Cultural #Heritage #India