Israel War:गाजा में फंसे लोगों का पहला जत्था मिस्र में दाखिल हुआ, इस्राइल ने शरणार्थी कैंप पर फिर की बमबारी – Israel Hamas War Updates First Evacuees Leave Gaza For Egypt, Israel Second Air Strike On Jabalia Refugee Camp
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/02/750×506/israel-hamas-war_1698867378.jpeg
Israel Hamas War
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गाजा में इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच, गाजा में फंसे हुए विदेशी नागरिकों और घायलों की निकासी का अभियान शुरू हो गया। कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत नागरिकों का पहला जत्था बुधवार को मिस्र में दाखिल हुआ। फलस्तीनी सीमा अधिकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तक 335 से ज्यादा विदेशी पासपोर्ट वाले नागरिक राफा सीमा से मिस्र में प्रवेश कर गए। युद्ध का दंश झेल रहे गाजा से निकाले गए लोगों में कम से कम 320 विदेशी पासपोर्ट धारक और दर्जनों गंभीर रूप से घायल गाजावासी शामिल हैं।
मिस्र में दाखिल होने वाले नागरिक युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में फंसे हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें राफा सीमा पार से ले जाया गया और सुरक्षा जांच की गई। अमेरिकी पासपोर्ट धारक डॉ फाथी अबू अल-हसन ने गाजा में पानी, भोजन या आश्रय के बिना दयनीय हालात को बयां किया। उन्होंने कहा कि गाजा में हर तरफ लाशें ही दिखाई देती हैं। आंखें खोलते और बंद करते सिर्फ मृत लोग ही दिखते हैं। संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व शांति दूत टोर वेन्नेसलैंड ने गाजा से निकासी के लिए राफा सीमा को खोलने पर मिस्र की सराहना की। उन्होंने कहा कि सर्दी से ठीक पहले यह सही दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे हमें आगे बढ़ाने की जरूरत है।
गाजा में और अंदर घुसी इस्राइली सेना
वहीं, इस्राइली सेना ने हमास के आतंकवादियों के खिलाफ अपने युद्ध अभियान को और तेज करते हुए बुधवार को गाजा पर भीषण बमबारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइली सेना बुधवार को गाजा पट्टी के और अंदर घुसकर हमास के ठिकानों पर हमला किया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि बुधवार को इंटरनेट और फोन सेवा कई घंटों तक बाधित रही। बताया जाता है कि आधे गाजा से 20 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़ कर चले गए हैं।
जबालिया शरणार्थी शिविर पर फिर हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया में एक और विस्फोट हुआ। एक दिन पहले ही जबालिया में इस्राइल के हवाई हमले में करीब 50 लोग मारे गए थे। इस्राइल ने इस हमले में हमास के एक कमांडर को मार गिराने का दावा किया था। जबालिया शरणार्थी शिविर में दूसरे विस्फोट में हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन वीडियो फुटेज में शिविर के ऊपर धुआं उठता हुआ और लोग मलबे के ढेर के बीच से निकलते हुए और घायलों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने कहा कि यह फलस्तीनियों का नरसंहार है।
हमास का एक और कमांडर ढेर
इस्राइली सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर उसके लड़ाकू विमानों ने जबालिया में हमास के कमांड परिसर पर हमला किया, जिसमें आतंकवादी समूह की टैंक रोधी मिसाइल इकाई का प्रमुख मुहम्मद अत्जार (Muhammad Atzar) मारा गया। बयान में कहा गया है कि अत्जार की देखरेख में इस्राइली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ कई टैंक-रोधी हमले किए गए। इस्राइली सेना ने कहा कि हमास जानबूझकर रिहायशी इमारतों के नीचे, इनके आसपास और भीतर आतंकी बुनियादी ढांचे का निर्माण करता है और गाजा के नागरिकों की जान को खतरे में डालता है।
गाजा में अब तक 8,800 से ज्यादा लोगों की मौत
इस बीच युद्ध में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस्राइली हमले में अब तक 8800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। जबकि 22,000 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस्राइल में 1405 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें मुख्य रूप से नागरिक हैं। वहीं हमास के हमले में 5400 से ज्यादा इस्राइली जख्मी हुए हैं, हमास आतंकियों ने 240 इस्राइली नागरिकों को बंधक बना रखा है। गाजा में इस्राइली सेना ने जब से जमीनी हमला शुरू किया है, तब से अब तक 16 इस्राइली सैनिकों की मौत हो चुकी है।
#Israel #Warगज #म #फस #लग #क #पहल #जतथ #मसर #म #दखल #हआ #इसरइल #न #शरणरथ #कप #पर #फर #क #बमबर #Israel #Hamas #War #Updates #Evacuees #Leave #Gaza #Egypt #Israel #Air #Strike #Jabalia #Refugee #Camp