Israel War:अल-शिफा अस्पताल से इस्राइली सेना ने बरामद किया लैपटॉप, गाजा में इंटरनेट सुविधा ध्वस्त – Israel Army Recovered Laptop From Al Shifa Hospital Internet Facility Destroyed In Gaza Israel War Update
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/16/750×506/israel-hamas-war_1697424181.jpeg
इस्राइल की ओर से गाजा पट्टी पर हमले जारी।
– फोटो : Social Media
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक महीने से भी अधिक समय से युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इस्राइली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल पर कब्जा कर लिया है। सैनिक अस्पताल में तलाशी कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें एक लैपटॉप मिला है, जिसमें बंधकों के वीडियो और तस्वीरें मिली हैं। आईडीएफ ने बताया कि सैनिकों ने इमारतों, हथियारों सहित कई खुफिया चीजों की जांच की है, जिसमें युद्ध से संबंधित कई जानकारियां सामने आई हैं। जांच के लिए जब्त सामाग्रियों को जांच के लिए आगे भेज दिया गया है।
इंटरनेट-फोन सुविधाएं ध्वस्त
इधर, फलस्तीन प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि ईंधन की कमी के कारण गुरुवार को गाजा पट्टी में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं ध्वस्त हो चुकी हैं। फलस्तीन ने आशंका जताई है कि इस्राइल अब दक्षिणी गाजा पर हमला करने की फिराक में है, जहां गाजा की सबसे अधिक आबादी है।
अब तक 11,470 फलस्तीनी लोगों की मौत
फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब तक युद्ध में कुल 11,470 फलस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में दो-तिहाई से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। वहीं, 2700 लोग अब भी लापता है। हालांकि, मौत के आंकड़े आतंकियों और नागरिकों को मिलाकर है और इस्राइली सेना का दावा है कि उसने हजारों आतंकियों को ढेर कर दिया है।
इस्राइली बंधक का मिला शव
इस्राइल सेना का कहना है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए 240 इस्राइली नागिरकों में से 65 साल के येहुदित वीस का शव बरामद हुआ है। शव अल-शिफा अस्पताल के पास पड़ा हुआ था। शव के पास से सेना को असॉल्ट राइफलें-आरपीजी बरामद हुई हैं।
#Israel #Warअलशफ #असपतल #स #इसरइल #सन #न #बरमद #कय #लपटप #गज #म #इटरनट #सवध #धवसत #Israel #Army #Recovered #Laptop #Shifa #Hospital #Internet #Facility #Destroyed #Gaza #Israel #War #Update