Israel Hostages:बाइडन ने कहा- यह हमारे दिन-रात की मेहनत का परिणाम, हर-एक बंधक को घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध – American President Joe Biden Says Today Captive Release Only A Start
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/25/750×506/joe-biden-president-of-usa_1700861379.jpeg
Joe Biden, President of USA.
– फोटो : Twitter/@WhiteHouse
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हमास ने शुक्रवार सुबह 13 इस्राइली बंधकों को रिहा कर दिया। बंधकों की रिहाई को लेकर अमेरिका ने कहा कि आज का दिन कड़ी मेहनत का परिणाम है। सभी बंधकों ने भयानक जुल्म देखे हैं। बता दें, बंधकों की रिहाई के एवज में इस्राइल ने चार दिन का युद्ध विराम घोषित किया है।
हमारे दिन-रात काम का नतीजा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज सुबह 13 इस्राइली लोगों को रिहा कर दिया गया। सभी बंधक भयानक जुल्म सह कर आए हैं। पहले दिन जब हमास के आतंकियों ने लोगों को बंधक बनाया तब से मैं अपनी टीम के साथ चौबीस घंटे काम कर रहा हूं। लड़ाई को रोकने के लिए मैं लगातार दबाव डाल रहा हूं। मैंने सुनिश्चित किया कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचे और बंधकों की जल्द से जल्द रिहाई हो। आज बंधकों की रिहाई उसी कठोर मेहनत का परिणाम है, जो हम पहले दिन से कर रहे हैं।
#WATCH | US President Joe Biden says, ” Early this morning 13 Israeli hostages were released…all these hostages have been through a terrible ordeal and this is the beginning of a long journey of healing for them…Today has been a product of a lot of hard work and weeks of… pic.twitter.com/ue6c5QIb1G
— ANI (@ANI) November 24, 2023
साथ देने वाले देशों को धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा कि मैं और मेरी टीम पिछले एक महीने से कतर से अमीर, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बार-बार बात की। हमने जॉर्डन, सऊदी अरब, यूएई और भारत सहित तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की। हमने सुनिश्चित किया कि कैसे बंधकों की रिहाई संभव हो। इस कार्यवाही में शामिल देशों का धन्यवाद।
#WATCH | On release of 50 hostages held in Gaza, US President Joe Biden says, “Today’s release is the start of a process. We expect more hostages to be released tomorrow and more of the day after and more the day after that. Over the next few days, we expect that dozens of… pic.twitter.com/Yr5X3S4sdE
— ANI (@ANI) November 24, 2023
और बंधकों की रिहाई भी कराएंगे
बाइडन ने कहा कि गाजा में नागरिकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम उम्मीद करते हैं कि कल और अधिक बंधकों को रिहा किया जाएगा और उसके अगले दिन और अधिक बंधकों की रिहाई होगी। हमास के पास अब भी जो बंधक रह गए हैं, हम उन्हें याद करते हैं। जल्द ही उनकी रिहाई भी कराई जाएगी। हम हर एक नागरिक की रिहाई कराएंगे। इसके लिए हम पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। जब तक एक-एक नागरिक अपने घर नहीं पहुंच जाता, तब तक हम शांत नहीं रहेंगे। मैं कतर और मिस्र के साथ-साथ इस्राइल के नेताओं के साथ व्यक्तिगत संपर्क में हूं। हम हर पहलुओं पर सजग हैं।
#Israel #Hostagesबइडन #न #कह #यह #हमर #दनरत #क #महनत #क #परणम #हरएक #बधक #क #घर #पहचन #क #लए #परतबदध #American #President #Joe #Biden #Today #Captive #Release #Start