Israel Hamas War Live:गाजा में इस्राइल का जमीनी हमला, हवाई कार्रवाई भी जारी; 250 से अधिक ठिकानों पर बोला धावा – Israel Hamas War Live Israel Palestine Conflict Gaza Rocket Attack Benjamin Netanyahu Latest News Updates
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/17/750×506/israel-hamas-war_1697519949.jpeg
07:56 AM, 27-Oct-2023
इस्राइली सेना ने घंटों तक डाले छापे
दो सप्ताह तक विनाशकारी हवाई हमलों के बाद इस्राइली सेना ने संभावित व्यापक जमीनी हमलों के मद्देनजर ‘युद्धक्षेत्र तैयार करने’ के लिए कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई, जब संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने की कगार पर है और उसे क्षेत्र में राहत प्रयास को रोकने को मजबूर होना पड़ेगा। दक्षिणी इस्राइल में खूनी तांडव के बाद से यह क्षेत्र पूरी तरह नाकाबंदी में है। यूएन ने आशंका जताई कि यदि हमास के खात्मे को इस्राइल ने जमीनी हमले शुरू किए तो गाजा में मृतक संख्या बढ़ सकती है। बृहस्पतिवार की कार्रवाई को इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने ‘लक्षित हमले’ करार दिया है।
07:55 AM, 27-Oct-2023
इस्राइल सैनिकों ने बंधकों को छुड़ाया
इस्राइल-हमास संघर्ष के दौरान इस्राइली वायुसेना ने एक वीडियो जारी कर बंधकों को छुड़ाए जाने का दावा किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सैनिकों सैनिक कुछ बंधकों को छुड़ाकर लाते दिखाई दे रहे हैं। आईडीएफ का दावा है कि यह ऑपरेशन दक्षिणी इस्राइल सीमा के पास किबुत्ज बेरी में अंजाम दिया गया।
07:54 AM, 27-Oct-2023
हमले में 50 बंधक मारे गए : हमास
हमास ने दावा किया है कि इस्राइल के हवाई हमलों में गाजा में 50 बंधकों की मौत हो गई है। हमास के सैन्य प्रवक्ता अबू ओबैदा ने यह जानकारी दी है।इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में 1600 लोगों के लापता होने की सूचना है। इनमें 900 बच्चे भी हैं। हवाई हमले में ध्वस्त हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
07:52 AM, 27-Oct-2023
Israel Hamas War LIVE: गाजा में इस्राइल का जमीनी हमला, हवाई कार्रवाई भी जारी; 250 से अधिक ठिकानों पर बोला धावा
Israel Hamas War News Updates: इस्राइल ने टैंकों व सैन्य टुकड़ियों के साथ बुधवार रात गाजा में हमास के ठिकानों पर सीमित जमीनी हमला किया। इस्राइली सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, कई आतंकी ठिकाने निशाना बनाए हैं। इसे बड़े पैमाने पर जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। जमीनी हमले के साथ इस्राइली वायुसेना ने भी हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें छोटे बच्चों के एक स्कूल और मस्जिद के बीच स्थित रॉकेट लॉन्चर साइट भी है। इस्राइल ने कहा कि रॉकेट लॉन्चर साइट इसका एक और सबूत है कि हमास नागरिक ठिकानों का इस्तेमाल आतंकी उद्देश्य से कर रहा है। इसके जरिये इस्राइल को निशाना बनाया जा रहा था।
#Israel #Hamas #War #Liveगज #म #इसरइल #क #जमन #हमल #हवई #कररवई #भ #जर #स #अधक #ठकन #पर #बल #धव #Israel #Hamas #War #Live #Israel #Palestine #Conflict #Gaza #Rocket #Attack #Benjamin #Netanyahu #Latest #News #Updates