Israel-hamas War:गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास भीषण संघर्ष, बिजली सप्लाई बाधित होने से पांच मरीजों की मौत – Israel Army Fighting With Hamas Terrorists Outside Hospital Five Patients Died Due To Fuel Out

Israel-hamas War:गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास भीषण संघर्ष, बिजली सप्लाई बाधित होने से पांच मरीजों की मौत – Israel Army Fighting With Hamas Terrorists Outside Hospital Five Patients Died Due To Fuel Out
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/25/750×506/israel-hamas-war_1698206385.jpeg

Israel army Fighting with hamas terrorists outside hospital Five patients died due to Fuel out

Israel Hamas War
– फोटो : Social Media

विस्तार


इस्राइल और हमास के बीच एक महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास इस्राइली सैनिकों और हमास के आतंकियों में संघर्ष जारी है। इस वजह से अस्पताल का आखिरी जनरेटर भी ठप पड़ा गया। अस्पताल में बिजली गुल होने से एक बच्चे सहित पांच मरीजों की मौत हो गई। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास के आतंकी ही नागरिकों को ढाल बना रहे हैं। नागरिकों की मौत का जिम्मेदार हमास है।

इस्राइली सेना के दावों को किया खारिज

हाल ही में, इस्राइली सेना ने कहा था कि आतंकियों ने आम जनता को अपना ढाल बना लिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने अस्पतालों के अंदर और अस्पतालों के नीचे कमांड पोस्ट बनाए हुए हैं। हालांकि, शिफा अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने इस्राइल के दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इस्राइल अंधाधुंध गोलियां बरसा रहा है। नागरिकों को नुकसान पहुंचा रहा है।

इस्राइल ने अस्पताल पर हमलों को किया खारिज

शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने बताया कि शनिवार को अस्पताल की बिजली गुल हो गई थी। चिकित्सा उपकरण भी अब बंद हो चुके हैं। इलाज न हो पाने के कारण भर्ती मरीजों की मौत हो रही है। इस्राइली सैनिक मदद पहुंचाने में बाधा बन रहे हैं। वे लोगों को मार रहे हैं। इस्राइली सैन्य अधिकारी कर्नल मोशे टेट्रो ने अस्पताल के बाहर हुए युद्ध की पुष्टि की लेकिन उन्होंने शिफा अस्पताल की घेराबंदी या अस्पताल पर जानबूझकर हमला करने के आरोपों को खारिज कर दिया। उनका कहना है कि मैं निदेशक मोहम्मद के संपर्क में था। मैंने लोगों की निकासी के लिए पूर्वी हिस्से को सुरक्षित किया था।

इस्राइल ने 150 आतंकियों को मारा

इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) की 401वीं ब्रिगेड ने शनिवार को करीब 150 आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही उसने उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ कहे जाने वाले कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है। आईडीएफ ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। आईडीएफ ने कहा, 401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों को खत्म कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादी गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।

इस टारगेट में हथियार उत्पादन साइट लॉन्चिंग स्टेशन एक भूमिगत नेटवर्क शामिल हैं। समाचार एजेंसी एनएआई के मुताबिक, आईडीएफ ने लेबनान में हिजबुल्लाह से संबंधित कई आतंकवादी ठिकानों पर भी हमला किया। ये हमले गत दिनों किए गए प्रक्षेपणों के जवाब में किए गए। आईडीएफ के अनुसार इस टारगेट में आतंकवादी बुनियादी ढांचा और सैन्य चौकियां, हथियार डिपो, खुफिया बुनियादी ढांचा शामिल है। शुक्रवार को आईडीएफ के तीन विमानों ने लेबनान से इस्राइली क्षेत्र में घुसपैठ की थी।

#Israelhamas #Warगज #क #सबस #बड #असपतल #क #पस #भषण #सघरष #बजल #सपलई #बधत #हन #स #पच #मरज #क #मत #Israel #Army #Fighting #Hamas #Terrorists #Hospital #Patients #Died #Due #Fuel