Israel Hamas War:इस्राइल की बमबारी में मारा गया हमास के खुफिया ब्यूरो का डिप्टी चीफ, अब तक 50 बंधकों की मौत – Israel Hamas War Update Idf Air Strike In Gaza Kills Deputy Head Of Hamas Intelligence Directorate
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/25/750×506/gaza-war_1698200103.jpeg
Gaza War
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इस्राइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) की गाजा पट्टी में भीषण बमबारी जारी है। इस्राइली सेना ने गुरुवार को दावा किया कि गाजा में उसके हवाई हमले में हमास के खुफिया ब्यूरो का उप-प्रमुख शादी बरुद (Shadi Barud) मारा गया। आईडीएफ ने बरुद पर सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल में हमलों की साजिश रचने के लिए हमास नेता याह्या सिनवार के साथ काम करने का आरोप लगाया था।
आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, इससे पहले बरुद ने खान यूनिस क्षेत्र में बटालियनों का नेतृत्व किया और आतंकवादी समूह के खुफिया ब्यूरो में विभिन्न पदों पर कार्य किया। बयान में कहा गया है कि हम बर्बर हमलों के लिए जिम्मेदार हमास नेताओं और आतंकियों पर हमला करना और उन्हें खत्म करना जारी रखेंगे। आईडीएफ के अनुसार, बरुद इस्राइली नागरिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों की साजिश रचने में शामिल था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के 250 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें एक मस्जिद के पास स्थित रॉकेट लॉन्च साइट भी शामिल थी। इस्राइल ने हमास के बुनियादी ढांचे, कमांड सेंटर, सुरंगें और रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया। आईडीएफ ने कहा कि हमास आतंकवादी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रिहायशी जगहों का उपयोग करता है। आईडीएफ ने कहा कि रॉकेट लॉन्चर रिहायशी क्षेत्रों के बीचोबीच तैनात किए गए थे और यहां से युद्ध के दौरान इस्राइल की ओर गोलाबारी की जा रही थी। इजरायली वायुसेना ने भी एक बयान में गाजा पट्टी में हमास के 250 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर हमला करने की बात कही है।
इस बीच, हमास ने गुरुवार को कहा कि गाजा पर इस्राइल के हवाई हमलों में करीब 50 बंधकों की मौत हो गई है। फलस्तीनी आतंकी समूह की सशस्त्र शाखा ने यह दावा किया है। आईडीएफ ने दावा किया था कि इस्राइल के टैंक, सैनिक और बख्तरबंद बुलडोजर रातोंरात एन्क्लेव में घुसे। पीछे हटने से पहले कई साइटों को नष्ट कर दिया गया।
हमास के कब्जे में अब भी 224 बंधक
गौरतलब है कि हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमला किया था, जिसमें 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। साथ ही आतंकियों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना लिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमास के कब्जे में अब भी 224 बंधक हैं। इस हमले के बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है और लगातार हवाई हमले जारी है। इस्राइल के हमलों में गाजा में अब तक 7,000 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।
गाजा की हिंसा पर तुर्किये चुप नहीं रहेगा: अर्दोआन
वहीं, तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने गुरुवार को चेतावनी दी कि किसी को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि गाजा में हो रही हिंसा पर तुर्किये चुप बैठेगा। अंकारा में एक भाषण में अर्दोआन ने कहा, गाजा, फलस्तीन, इस्राइल या सीरिया के बच्चों में तुर्किये कोई भेद नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए वह मिस्र के साथ मिलकर अपने प्रयास और तेज करेंगे।
#Israel #Hamas #Warइसरइल #क #बमबर #म #मर #गय #हमस #क #खफय #बयर #क #डपट #चफ #अब #तक #बधक #क #मत #Israel #Hamas #War #Update #Idf #Air #Strike #Gaza #Kills #Deputy #Hamas #Intelligence #Directorate