Israel:गाजा के अल शिफा अस्पताल के पास मिला इस्राइली महिला सैनिक का शव, हमास ने किया था अगवा – Israel Hamas War Latest Updates Idf Woman Soldier Dead Body Found In Gaza Al Shifa Hospital
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/21/750×506/isarail-jasa-anavaraya-sanaya-sava-bharata-ma-kaya-naha_1697897151.jpeg
इस्राइली सेना
– फोटो : Social Media
विस्तार
इस्राइल की एक महिला सैनिक का शव गाजा में अल शिफा अस्पताल के पास मिला है। इस्राइली सेना ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस्राइली सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा 19 साल की कारपोरल नाओ मारसियानो को हमास के आतंकियों ने 7 अक्तूबर को अगवा किया था, जिसका शव इस्राइली सेना ने अल शिफा अस्पताल के पास से बरामद किया है। इस्राइली सेना ने महिला सैनिक के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं।
एक अन्य इस्राइली महिला का शव भी हुआ बरामद
इस्राइल ने हमास पर नागरिक इमारतों जैसे स्कूलों, अस्पतालों को सुरंग बनाने के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस्राइली सेना ने अपने इस दावे के पक्ष में कई वीडियो जारी किए हैं। इससे पहले इस्राइली सेना ने गाजा में ही एक अन्य इस्राइली महिला का शव बरामद किया था। उस बुजुर्ग महिला को भी बीती 7 अक्तूबर को अगवा किया गया था। मृतक महिला की पहचान येहुदित वीस (65 वर्षीय) के रूप में हुई है। इस्राइली सेना ने बताया कि हमास ने 7 अक्तूबर को वीस के पति की हत्या कर दी थी और उसे अगवा कर लिया था।
19 year old CPL Noa Marciano was abducted and murdered by Hamas terrorists on October 7.
Her body was found and extracted by IDF troops adjacent to the Shifa Hospital in Gaza.
The IDF sends its heartfelt condolences to the family and will continue to support them. pic.twitter.com/f7eWBUrzVq
— Israel Defense Forces (@IDF) November 17, 2023
हिजबुल्ला ने उत्तरी इस्राइल में एंटी टैंक मिसाइलों से हमला बोला था, जिसके बाद इस्राइली सेना ने शुक्रवार को लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी की। इस दौरान हिजबुल्ला के हथियारों के जखीरे, आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। शुक्रवार को हेब्रान इलाके में फलस्तीनियों ने इस्राइली सेना के सैनिकों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इस्राइली सेना की कार्रवाई में हमास के एक शीर्ष नेता के मारे जाने की खबर है। मारे गए नेता की पहचान खालेद अबु हलाल के रूप में हुई है।
#Israelगज #क #अल #शफ #असपतल #क #पस #मल #इसरइल #महल #सनक #क #शव #हमस #न #कय #थ #अगव #Israel #Hamas #War #Latest #Updates #Idf #Woman #Soldier #Dead #Body #Gaza #Shifa #Hospital