Ipl Trading:आईपीएल ऑक्शन से पहले क्यों चर्चा में हैं रोहित-हार्दिक? टीम बदलने की खबरों में कितनी हकीकत – Is Gujarat Titans Trading Hardik Pandya For Rohit Sharma With Mumbai Indians Before Ipl Auction 2024
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/24/750×506/ipl-trading-ipl-auction-gujarat-titans-hardik-pandya-rohit-sharma-mumbai-indians-ipl-auctio_1700845550.jpeg
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वनडे विश्व कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेल रही है और आईपीएल 2024 की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। अगले साल मार्च के महीने में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। नीलामी से पहले ट्रेड विंडो खुली हुई है, जिसमें टीमें खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं। अब तक रोमारियो शेफर्ड, देवदत्त पडिक्कल और आवेश खान ट्रेड किए जा चुके हैं। शेफर्ड लखनऊ से मुंबई में पहुंचे हैं। वहीं, पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जाइंट्स में और आवेश खान लखनऊ से राजस्थान रॉयल्स में आ चुके हैं।
26 नवंबर को ट्रेड विंडो का आखिरी दिन होगा। ऐसे में दो खिलाड़ी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पहले हैं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और दूसरे हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा। कई खबरों में यह दावा किया गया है कि गुजरात टाइटंस की टीम अपने हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर रही है। हार्दिक के बदले मुंबई की टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा या तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को गुजरात की टीम में भेज सकती है।
हार्दिक ने 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ ही अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। खबरों के अनुसार हार्दिक के मुंबई जाने का सौदा पूरी तरह से नकद में है, जिसके लिए मुंबई को 15 करोड़ रुपये ($1.8) का भुगतान करना होगा। इस स्थिति में मुंबई को कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, क्योंकि मौजूदा समय में मुंबई के पर्स में 5.5 करोड़ रुपये ही हैं।
ट्रेडिंग विंडो के समय में रोजाना इससे जुड़े खबरें आ रही हैं, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इन खबरों पर यकीन करना इसलिए भी मुश्किल हैं, क्योंकि मुंबई की टीम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के लिए जानी जाती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने अपनी पांचों आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। ऐसे में रोहित जैसे खिलाड़ी को मुंबई कैसे जाने देगी। यह समझ से परे हैं। यही बात हार्दिक पांड्या पर भी लागू होती है। गुजरात की टीम अब तक दो आईपीएल सीजन का हिस्सा रही है और दोनों में हार्दिक ने टीम की कप्तानी की है। पहले सीजन में यह टीम चैंपियन बनी और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंची। ऐसे में यह समझना मुश्किल है कि कैसे दोनों टीमें अपने कप्तानों को जानें देंगी।
क्या है हकीकत?
अब तक हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने भी इस तरह की किसी ट्रेडिंग के बारे में नहीं बताया है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर भी ऐसी जानकारी नहीं है। हालांकि, कई खबरों में अलग-अलग सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसके बदले रोहित शर्मा गुजरात की टीम में आएंगे या जोफ्रा आर्चर या कोई अन्य खिलाड़ी।
ट्रेड विंडो 26 नवंबर को बंद हो जाएगी। ऐसे में अगर गुजरात और मुंबई को यह ऐतिहासिक ट्रेड करना है तो इनके पास दो दिन का समय है। रविवार के दिन साफ हो जाएगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम में हैं।
#Ipl #Tradingआईपएल #ऑकशन #स #पहल #कय #चरच #म #ह #रहतहरदक #टम #बदलन #क #खबर #म #कतन #हककत #Gujarat #Titans #Trading #Hardik #Pandya #Rohit #Sharma #Mumbai #Indians #Ipl #Auction