Ipl 2024:’वफादारी और प्रतिबद्धता…’, टाइटंस के कप्तान बनने की चुनौती पर बोले शुभमन गिल, हार्दिक पर कसा तंज? – Ipl 2024: ‘loyalty And Commitment’, Shubman Gill On Becoming Gujarat Titans Captain, Took Jibe Hardik Pandya
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/29/750×506/ipl-2024-loyalty-and-commitment-shubman-gill-on-challenge-of-becoming-gujarat-titans-captain-g_1701262085.jpeg

शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या
– फोटो : IPL
विस्तार
गुजरात टाइटंस ने सोमवार को शुभमन गिल को 2024 के आईपीएल सीजन के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है। टीम के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या हाल ही में ट्रेड विंडो के जरिये मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए थे। ऐसे में शुभमन को अब टाइटंस की लीगेसी को बनाए रखने की चुनौती दी गई है। गुजरात की टीम 2022 की चैंपियन और 2023 की रनर अप रह चुकी है। ऐसे में अब इस टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शुभमन पर होगी और आशीष नेहरा की देखरेख में यह टीम कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, इस चुनौती और कप्तानी के दबाव को लेकर शुभमन ने बयान दिया है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे हार्दिक पर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है।
#Ipl #2024वफदर #और #परतबदधत.. #टइटस #क #कपतन #बनन #क #चनत #पर #बल #शभमन #गल #हरदक #पर #कस #तज #Ipl #loyalty #Commitment #Shubman #Gill #Gujarat #Titans #Captain #Jibe #Hardik #Pandya