India Vs Kuwait Football Live:विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में उतरेगा भारत, थोड़ी देर में कुवैत से मैच – India Vs Kuwait Football Live Score Updates Afc Asian Cup Today Match At Jaber Al-ahmad International Stadium
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/16/750×506/india-vs-kuwait_1700147217.jpeg
भारत बनाम कुवैत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारतीय टीम गुरुवार (16 नवंबर) को कुवैत के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और कुवैत की नजर क्वालिफायर के दूसरे राउंड में जीत से शुरुआत करने पर है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और कुवैत के बीच अब तक पांच खेले जा चुके हैं। यह छठा मुकाबला है। कुवैत को दो जीत मिली है। भारत ने एक मुकाबला अपने नाम किया है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
दोनों टीमों की शुरुआती लाइन-अप
भारत: गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), राहुल भेखे, संदेश झिंगन, आकाश मिश्रा, सुरेश सिंह, मनवीर सिंह, लालेंगमाविया, सुनील छेत्री (कप्तान), सहल अब्दुल समद, महेश नाओरेम, निखिल पुजारी।
कुवैत: मार्जौक (गोलकीपर), अलानेजी, इब्राहिम (कप्तान), अल्हाजेरी, सुल्तान, अबुजबराह, अल्फानेनी, अलखाल्डी, सालेह, गरीब, अब्दुलाह।
Jaber Al-Ahmad International Stadium 🏟️, in Kuwait City, the stage for today! 🤩#KUWIND⚔️ #FIFAWorldCup #BackTheBlue 💙#BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/fLpruub7c4
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 16, 2023
सैफ कप में कुवैत को हराया था भारत
भारत ने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में सैफ चैंपियनशिप में दो बार कुवैत का सामना किया था। दोनों मैच 1-1 से बराबर रहे थे। भारत ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराया था। दोनों मैचों के आधार पर भारत और कुवैत बराबरी की टीमें लग रही हैं। भारत को मैच में दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों अनवर अली और जैक्सन सिंह की कमी खलेगी।
#India #Kuwait #Football #Liveवशव #कप #कवलफयर #क #दसर #रउड #म #उतरग #भरत #थड #दर #म #कवत #स #मच #India #Kuwait #Football #Live #Score #Updates #Afc #Asian #Cup #Today #Match #Jaber #Alahmad #International #Stadium