India-china Border:उत्तराखंड की इस गुफा में विराजमान हुए बाबा बर्फानी, सामने आई इस साल की पहली तस्वीरें – Uttarakhand Timmersain Mahadev Snow Shivling Of Baba Barfani In Niti Valley China Border 2023 First Photo – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
उत्तराखंड में चमोली जिले के चीन सीमा क्षेत्र नीती घाटी में स्थित टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे हैं। यहां गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरने लग गया है जिस कारण श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यहां अभी तक करीब 200 से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं।

जोशीमठ के नीती घाटी में नीती गांव से पहले तीन किमी पैदल दूरी तय करने के बाद बाबा बर्फानी की गुफा में पहुंचा जाता है। बाबा बर्फानी हर साल सर्दियों में यहां भक्तों को दर्शन देते हैं। इन दिनों यहां बर्फ के शिवलिंग ने आकार लेना शुरू कर दिया है।

Uttarakhand: केदारनाथ में बर्फबारी, पारा -6 डिग्री तक पहुंचा, आज कहीं बारिश तो कहीं कोहरा, जानें मौसम का हाल

फरवरी-मार्च तक बाबा बर्फानी इसी रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। टिम्मरसैंण पहुंची कोटद्वार की स्वाति बिष्ट व रितंबरा भंडारी ने कहा कि वे पहली बार बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

बाबा बर्फानी के दर्शनों के साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी मनमोहक है। स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह राणा ने कहा कि बाबा बर्फानी हर साल भक्तों को दर्शन देते हैं। सरकार को यहां की शीतकालीन यात्रा शुरू करने की पहल करनी चाहिए।

लोग इसे  कुदरत का करिश्मा ही मानते हें कि  सर्दियों में भारी बर्फबरी के बाद यहां पहाड़ी से टपकने वाला पानी बर्फ बनकर शिवलिंग का आकार ले लेता है। कहा जाता है कि बर्फबारी ठीक हो तो शिवलिंग की ऊंचाई तकरीबन पांच फुट तक पहुंच जाती है। बर्फ का शिवलिंग अप्रैल तक रहता है।

बता दें कि इस समय नीति घाटी में तामपान माइनस में है। यहां भारी बर्फ पड़ने से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। झरने और नदियां तक जम गई हैं। 

#Indiachina #Borderउततरखड #क #इस #गफ #म #वरजमन #हए #बब #बरफन #समन #आई #इस #सल #क #पहल #तसवर #Uttarakhand #Timmersain #Mahadev #Snow #Shivling #Baba #Barfani #Niti #Valley #China #Border #Photo

#Indiachina #Borderउततरखड #क #इस #गफ #म #वरजमन #हए #बब #बरफन #समन #आई #इस #सल #क #पहल #तसवर #Uttarakhand #Timmersain #Mahadev #Snow #Shivling #Baba #Barfani #Niti #Valley #China #Border #Photo #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News

Share this Article